मुंगेर : मुंगेर के बैंकों में इन दिनों ब्लेड चलानेवाला गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को एसबीआइ बाजार ब्रांच में गिरोह के सदस्यों ने एक रेलवे कर्मचारी का 30 हजार रुपया उड़ा लिया. जब पीड़ित शिकायत लेकर ब्रांच मैनेजर के पास गया तो उल्टे डांट-फटकार कर भगा दिया. इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की है.
Advertisement
बैंक परिसर में ब्लेड मार कर उड़ाया 30 हजार
मुंगेर : मुंगेर के बैंकों में इन दिनों ब्लेड चलानेवाला गिरोह सक्रिय हो गया है. सोमवार को एसबीआइ बाजार ब्रांच में गिरोह के सदस्यों ने एक रेलवे कर्मचारी का 30 हजार रुपया उड़ा लिया. जब पीड़ित शिकायत लेकर ब्रांच मैनेजर के पास गया तो उल्टे डांट-फटकार कर भगा दिया. इस संबंध में पीड़ित ने कोतवाली […]
शहर के वासुदेवपुर पटवन मुहल्ला निवासी जमालपुर रेल कारखाना कर्मी जवाहर लाल सोमवार को पैसा निकासी करने के लिए एसबीआइ बाजार ब्रांच पहुंचा. उसने एक अनजान लड़के से निकासी फॉर्म भरवा कर 30 हजार रुपये की निकासी की. उसने अनजान लड़के से अपने दो बेटे जो बेंगलुरु और पटना में रहते हैं, उसके खाते में रुपये भेजने के लिए फॉर्म भरवाया. जब युवक फॉर्म भर रहा था तो उसके बगल में एक और लड़का आकर बैठ गया.
फॉर्म भरने के बाद जब वह काउंटर पर गया और प्लास्टिक के थैले से पैसा निकालने के लिए हाथ डाला तो थैला कटा हुआ था और रुपये गायब थे. जवाहर लाल ने परेशान होकर तत्काल ही मैनेजर के चैंबर में घुस कर घटना की जानकारी दी और सीसीटीवी फुटेज देखने को कहा. पीड़ित ने बताया कि मैनेजर साहब ने मुझे डांट कर भगा दिया. पीड़ित ने कोतवाली थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement