21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला वार्ड सदस्य ने मुखिया पर लगाया मारपीट का आरोप

कहा, गुर्गों के साथ घर आकर कराता है जबरदस्ती साइन डायन कह कर गाली गलौज व छिनतई का भी लगाया आरोप मुंगेर : सदर प्रखंड के मोहली पंचायत के वार्ड संख्या 3 की सदस्य किरण देवी ने पंचायत के मुखिया व उनके समर्थकों पर मिल कर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने कहा, घटना में […]

कहा, गुर्गों के साथ घर आकर कराता है जबरदस्ती साइन

डायन कह कर गाली गलौज व छिनतई का भी लगाया आरोप
मुंगेर : सदर प्रखंड के मोहली पंचायत के वार्ड संख्या 3 की सदस्य किरण देवी ने पंचायत के मुखिया व उनके समर्थकों पर मिल कर मारपीट का आरोप लगाया है. उसने कहा, घटना में वह घायल हो गयी. परिजनों ने महिला को इलाज को लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. जबकि मुखिया ने मारपीट के किसी तरह की घटना से इनकार किया है.
वार्ड सदस्य किरण देवी ने बताया कि पंचायत का मुखिया जबरदस्ती हमेशा कभी सादे कागज पर तो कभी किसी कागज पर मुझसे साइन करवा लेता है. पूरा गांव जब सो जाता है तो मुखिया अपने गुर्गों के साथ मेरे घर पहुंच कर जबरदस्ती साइन कराता है. शनिवार की रात लगभग 11 बजे मुखिया अपने लोगों के साथ मेरे घर पहुंचा. वह एक सादे कागज पर साइन करने को कहा. मैंने मना कर दिया. उसके बाद वह मुझे डायन कहने लगा. उसने मुझ पर आरोप लगाया कि मैंने उसके बेटे को टोटका किया है. जब मैंने विरोध किया तो मुखिया और अन्य लोग मिल कर मेरे साथ मारपीट की और कान के सोने की बाली छीन ली. रविवार की सुबह शौचालय की जांच के लिए कुछ सरकारी कर्मचारी मेरे वार्ड आये. मैंने उनसे कहा कि जांच कर लाभुकों को राशि दिलायी जाये. वहां भी मुखिया ने अपने समर्थकों के साथ मिल कर मारपीट की. बाद में मेरे परिजन मुझे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये.
मुखिया ने थाने में की शिकायत : मुखिया बांके सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग 8 बजे शौचालय निर्माण के जिला समन्वयक नीरज कुमार पंचायत आये थे. वे अपने सहयोगी के साथ शौचालय जांच कर रहे थे. तभी वार्ड संख्या 3 की सदस्य किरण देवी, उसके पति जर्नादन सिंह सहित कई लोग आये और सरकारी कर्मी व मुझे गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर उनलोगों ने हाथापाई शुरू कर दी. इस कारण हमलोगों को वहां से हटना पड़ा. इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मैंने लिखित शिकायत की है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मुखिया बांके सिंह ने सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. किसी महिला वार्ड सदस्य ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें