18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश-दुनिया में अमन और भाईचारगी की मांगी दुआ

ईदगाह में शहर के काजी ने अदा करायी नमाज जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर के मुसलिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को पारंपरिक रूप से हर्ष और उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. इसके लिए मुख्य समारोह बड़ी केशोपुर स्थित ईदगाह में हुआ, जहां शहर के काजी हाफिज मुजाहिद ने ईद की नमाज अदा करायी. वलीपुर […]

ईदगाह में शहर के काजी ने अदा करायी नमाज
जमालपुर : रेलनगरी जमालपुर के मुसलिम धर्मावलंबियों ने सोमवार को पारंपरिक रूप से हर्ष और उल्लास के साथ ईद का त्योहार मनाया गया. इसके लिए मुख्य समारोह बड़ी केशोपुर स्थित ईदगाह में हुआ, जहां शहर के काजी हाफिज मुजाहिद ने ईद की नमाज अदा करायी.
वलीपुर मसजिद में हाफिज मो कारी फैयाज रशीदी ने नमाज अदा करायी व ईद की मुबारकबाद देते हुए अल्लाह से देश-दुनिया में अमन और भाईचारगी की दुआ मांगी. उधर ईदगाह में सुबह से ही नमाजियों का एकत्रित होना आरंभ हो गया था. नये पारंपरिक परिधान में शहर के लगभग हर एक क्षेत्र के धर्मावलंबी यहां नमाज अदा करने पहुंचे थे. बच्चों का उत्साह चरम पर था. वहीं विभिन्न धर्मों के लोग भी ईदगाह पहुंच कर मुसलिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद दे रहे थे. इसको लेकर पुलिस द्वारा भी व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. स्वयं थानाध्यक्ष विश्वबंधु ईदगाह में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि शहर के कुल 10 स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात की गयी है. ईदगाह में नमाजियों में पूर्व पार्षद मो जुम्मन, मीडियाकर्मी मो इम्तियाज आलम, डाॅ मो अनवर हुसैन, भाजपा नेता मो मोकीम, कांग्रेस नेता मो नूरूल्लाह, मो शमशेर, मो ताज, मो आरिफ, मो एजाज, मो मुनव्वर, मो सिकंदर कुरैशी और मो कमरूद्दीन सहित सैकड़ों नमाजी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें