21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर में पार्वती, खड़गपुर में दीपा

मुंगेर : नगर परिषद जमालपुर एवं नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. जमालपुर नगर परिषद से पार्वती देवी मुख्य पार्षद व वीणा देवी उप मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई. जबकि खड़गपुर से मुख्य पार्षद पद पर दीपा केशरी एवं उप मुख्य […]

मुंगेर : नगर परिषद जमालपुर एवं नगर पंचायत हवेली खड़गपुर के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद का चुनाव शुक्रवार को भारी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. जमालपुर नगर परिषद से पार्वती देवी मुख्य पार्षद व वीणा देवी उप मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई. जबकि खड़गपुर से मुख्य पार्षद पद पर दीपा केशरी एवं उप मुख्य पार्षद पद पर शंभु केशरी चुने गये.
अनुमंडल कार्यालय मुंगेर के सभागार में जमालपुर नगर परिषद का चुनाव कराया गया. सर्व प्रथम सभी निर्वाचित पार्षदों को अपर समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी ईश्वर चंद्र शर्मा ने सभी को शपथ ग्रहण कराया. जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हुई.
36 वार्डों वाले इस नप चुनाव के मुख्य पार्षद पद के लिए वार्ड नंबर 34 की पार्षद पार्वती देवी एवं 5 की नीतू देवी परचा दाखिल किया. जिसमें पार्वती ने अपने प्रतिद्वंद्वी नीतू को 16 मतों से पराजित कर मुख्य पार्षद सीट पर कब्जा जमा लिया. पार्वती को 26 एवं नीतू को 10 मत प्राप्त हुआ. जबकि उप मुख्य पार्षद पद का चुनाव काफी कांटे की रही. वार्ड संख्या 12 की पार्षद सत्यवती देवी एवं 22 की वीणा देवी को 18-18 मत मिले. जिसका परिणाम लॉटरी से हुआ और किस्मत ने वीणा देवी को साथ दे दिया.
इधर हवेली खड़गपुर मुख्य पार्षद की सीट पर वार्ड संख्या 10 की पार्षद दीपा केशरी ने कब्जा जमाया. उसने अपने प्रतिद्वंद्वी वार्ड संख्या 8 की पार्षद निर्मला देवी को 3 मतों से पराजित किया. दीपा को 10 एवं निर्मला देवी को 7 मत मिले. जबकि उप मुख्य पार्षद सीट पर वार्ड संख्या 15 के पार्षद शंभु केशरी ने 1 मत से विजयी होकर कब्जा जमाया. शंभु को 9 एवं उसके प्रतिद्वंद्वी वार्ड संख्या 16 के पार्षद विनय झा को 8 मत प्राप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें