मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत तोपखाना बाजार क्षेत्र स्थित एक घर में आज पुुलिस ने छापेमारी करके जाली नोट बनाने की सामग्री और उपकरण के साथ एक लाख 12 हजार 300 रुपये नकद राशि बरामद की. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तोपखाना बाजार क्षेत्र स्थित अनवर खान के घर में की गयी छापेमारी के दौरान जाली नोट बनाने की सामग्री और उपकरण के साथ एक लाख 12 हजार 300 रुपये नकद राशि बरामद की गयी.
आशीष भारती ने बताया कि बरामद एक लाख 12 हजार 300 रुपये में सौ, पचास और दस रुपये के नोट शामिल हैं जो कि देखने में असली जैसे लग रहे हैं पर उनकी जांच करायी जाएगी. भारती ने बताया कि इस सिलसिले में अनवर खान की पत्नी पूर्व वार्ड पार्षद सलमा खान को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की जा रही है.
बिहार : मुंगेर में 22 अर्द्धनिर्मित स्वचालित पिस्तौल के साथ 2 हथियार तस्कर गिरफ्तार