मधुबनी . बिजली की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं. आये दिन फॉल्ट होने की वजह से शहर में बिजली बाधित होना आम बात हो गया है. गुरुवार देर रात 132 केवीए लाइन ब्रेक होने के कारण शहर के सभी फीडर की बिजली दो घंटे से ज्यादा बाधित हो गयी. रामनगर ग्रिड से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को दरभंगा से रामनगर ग्रिड में मिलने वाले 132 केवीए लाइन खराब हो जाने के कारण रामनगर ग्रिड से मधुबनी विद्युत उपशक्ति केंद्र की 33 केवी लाइन बंद हो गयी जिससे विद्युत उपशक्ति केंद्र की लाइन बंद हो गयी. विभाग के सहायक अभियंता सुधांशु कुमार ने कहा कि सर्किट लाइन में फॉल्ट होने के कारण दो घंटे बिजली बाधित रही. जैसे ही सर्किट लाइन को चालू किया गया शहर के कोशी फीडर, हवाई अड्डा फीडर, मंगरौनी फीडर में कई जगह फ्यूज खराब होने के साथ ही बंच केबल में खराबी आ गयी जिसके कारण दो घंटे तक लाइन बाधित हो गयी. श्री कुमार ने कहा कि गर्मी के समय मे बिजली की समस्या बढ़ जाती है. विभाग के पास आवश्यकता के अनुसार मिस्त्री उपलब्ध नहीं होने के कारण फॉल्ट को सही करने में समय लग जाता है. उन्होंने कहा कि रात के समय मिस्त्री की संख्या बहुत कम रहती है. अगर एक साथ कई फीडरों में खराबी आ गयी तो उसको सही करने के लिए बार-बार लाइन बंद करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है