29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 58 कर्मियों विरुद्ध चल रहा विभागीय जांच की कार्यवाही

जिले में लिपिक, राजस्व कर्मचारी, जनसेवक एवं कार्यालय परिचारी के 58 मामले विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित है.

मधुबनी. जिले में लिपिक, राजस्व कर्मचारी, जनसेवक एवं कार्यालय परिचारी के 58 मामले विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बीते सोमवार को हुई बैठक की कार्यवाही के अनुसार विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित मामलों में 41 लिपिक, 9 राजस्व कर्मचारी व 4 जनसेवक एवं दो कार्यालय परिचारी से संबंधित हैं. लिपिक के 36 मामले में प्रपत्र क में आरोप पत्र प्राप्त हो गया है. लिपिक के विभागीय कार्यवाही के लिए 36 संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति हो गई है. 24 लिपिक के संबंध में संचालन पदाधिकारी ने जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है. 23 लिपिक को द्वितीय स्पष्टीकरण पूछा गया है. 19 लिपिकों का स्पष्टीकरण मिल चुका है. 24 लिपिकों के विरुद्ध अंतिम आदेश पारित है. इसी तरह राजस्व कर्मचारी पर 9 मामले विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित है. सभी 9 मामलों में प्रपत्र क में आरोप पत्र मिल हो गया है. आठ मामलों में संचालन पदाधिकारी की नियुक्त हो गई है. चार मामलों में संचालन पदाधिकारी का जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है. दो मामलों में द्वितीय कारणपृच्छा मिली है. 4 जनसेवक के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित मामले हैं. इनमें से एक राजस्व कर्मी के विरुद्ध संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति हुई है. जिसका जांच प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है. एक कर्मी को द्वितीय कारण पृच्छा प्राप्त हो गई है. दो कार्यालय परिचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के लिए अनुशंसित मामले हैं. दोनों कर्मियों की जांच के लिए संचालन पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. दोनों कर्मियों का द्वितीय कारण पृच्छा प्राप्त हो गई है. दो कर्मियों के विरुद्ध अंतिम आदेश पारित हो चुका है. डीएम ने स्थापना और उपसमाहर्ता को निर्देश दिया है कि जिन संचालन पदाधिकारी के स्तर से संचालन प्रतिवेदन प्राप्त नहीं है उन्हें संचालन प्रतिवेदन शीघ्र भेजने के लिए स्मारित करें. शीघ्रता से कार्रवाई करने के लिए इसका निष्पादन कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें