18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैंसी के हत्यारे को मिले फांसी की सजा

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराए बिहार सरकार व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. उक्त बातें परिसदन में प्रेस वार्ता करते ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह पूर्व विधान परिषद सदस्य पद्माशा झा व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव कमरूल हसन ने कहा. पद्माशा झा ने […]

मधुबनी : नैंसी हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराए बिहार सरकार व दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए. उक्त बातें परिसदन में प्रेस वार्ता करते ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति सह पूर्व विधान परिषद सदस्य पद्माशा झा व जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व महासचिव कमरूल हसन ने कहा. पद्माशा झा ने कहा कि मासूम नैंसी की हत्या से पुलिस प्रशासन कठघरे में है. उसके अपहरण व हत्या की साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए नहीं तो राज्य में आंदोलन चलाया जायेगा.

डाॅ झा ने दिल्ली के निर्भया कांड की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली की मीडिया के कारण निर्भया कांड को उजागर करने में पुलिस ने तत्परता दिखाई. मासूम नैंसी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं इंसाफ दिलाने के लिए हर स्तर पर प्रयास करेंगे. डा. कमरूल हसन ने कहा कि पुलिस यदि नैंसी के अपहरण के बाद कार्रवाई करती तो नैंसी की हत्या को टाला जा सकता था. पर पुलिस के ढ़ीले रवैये के कारण नैंसी की हत्या कर दी गई. प्रेसवार्ता में मो. रिजवान हसन रोमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें