18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैंसी की हत्या से गांव में मातमी सन्नाटा

फुलपरास : महादेवमठ गांव मे नैंसी झा की हत्या के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि आखिर इस मासूम की निर्ममता से हत्या करने के बाद अब तक इस मामले का पुलिस पूरी तरह से खुलासा क्यों नहीं कर सकी है. अब ग्रामीण इस मामले […]

फुलपरास : महादेवमठ गांव मे नैंसी झा की हत्या के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश व्याप्त है कि आखिर इस मासूम की निर्ममता से हत्या करने के बाद अब तक इस मामले का पुलिस पूरी तरह से खुलासा क्यों नहीं कर सकी है. अब ग्रामीण इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों और मृतक बच्ची के परिजनों के द्वारा यह बात भी कही जा रही है कि यदि समय से आरोपी को पुलिस अपने हिरासत में ले लेती तो आज मासूम नैंसी जिंदा होती . ग्रामीणों ने कहा है कि पुलिस को ग्रामीणो के द्वारा आरोपी लालू और पवन झा को अपहरण के दिन ही पकड़ कर दिया गया.
लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया यदि. अपहरण के दिन ही यदि पुलिस घटना के लिये छापेमारी किया रहता तो नैंसी की हत्या नही होती. हालांकि डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने इस आरोप को खरीज करके हुए कहा है कि नैंसी की हत्या अपहरण के दिन ही कर दिया था. पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच किया गया और दो आरोपी लालू झा और पवन झा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. घटना की सभी बिंदुओं की जांच वैज्ञानिक पद्धति से किया जा रहा. जल्द ही सच्चाई सामने आ जायेगी.
बंद है विद्यालय
जिस दिन से नैंसी का अपहरण किया गया उसी दिन से एमएन पब्लिक स्कूल भीबंद है. विद्यालय मे नैंसी के नहीं रहने से सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक बच्ची की दादा सत्येंद्र झा, सुरेन्द्र झा, बिजय झा, दादी रेणु देवी सभी लोग घटना से ना मर्माहत हैं. गांव के कुछ लोगों का कहना है कि नैंसी की फुआ की शादी को रोकने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. 26 मइ को नैंसी की फुआ की शादी निर्मली में किया गया. ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने को लेकर बताया कि यदि घटना की सही जांच होगा तो सत्यता का उजागर हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें