25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मल पंचायत बनाने की करें पहल

मधुबनीः जिले में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अब तक मात्र एक निर्मल पंचायत बनने की उपलब्धि को विभाग ने गंभीरता से लिया है़ विभागीय अधिकारी एवं जिला प्रशासन अब अधिक से अधिक निर्मल पंचायत बनाने की रणनीति बनाने में जुट गयी है़. उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी पंचायतों के मुखिया […]

मधुबनीः जिले में करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी अब तक मात्र एक निर्मल पंचायत बनने की उपलब्धि को विभाग ने गंभीरता से लिया है़ विभागीय अधिकारी एवं जिला प्रशासन अब अधिक से अधिक निर्मल पंचायत बनाने की रणनीति बनाने में जुट गयी है़. उप विकास आयुक्त ने जिले के सभी पंचायतों के मुखिया से अपने अपने पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने की दिशा में पहल करने का निर्देश दिया है़ साथ ही पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता एवं जिला समन्वयक ने भी विभाग से संबंधित स्वयं सेवी संस्थाओं से इस मिशन को पूरा करने में सहयोग करने की अपील की है़.

राशि की कमी नहीं : डीडीसी

उप विकास आयुक्त राज कुमार ने कहा है कि जिले में निर्मल पंचायत बनाने में राशि की कमी नहीं होने दी जायेगी़ श्री कुमार ने जिले के सभी मुखिया से अपने अपने पंचायत में निर्मल भारत अभियान के तहत हर परिवार में शौचालय बनाने के लिये आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया है़. उन्होंने कहा है कि जिले में इस योजना में राशि की कमी आड़े नहीं आयेगी़ जितनी राशि की आवश्यकता होगी उतनी राशि की मांग सरकार से की जायेगी़.

उपविकास आयुक्त करेंगे पंचायतों में कैंप

जिले में अधिक से अधिक निर्मल पंचायत बनाने के लिये उप विकास आयुक्त अब पंचायतों में कैंप कर अपने देख रेख में मुखिया व पंचायत के आम लोगों को शौचालय बनाने के लिये प्रेरित करेंग़े उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले के लोगों में जागरूकता की कमी है़.

यदि सही तरीके से उन्हें शौचालय के उपयोग व इसके फायदा से अवगत कराते हुए जागरूक किया जाय तो निश्चय ही इसके सार्थक परिणाम सामने आयेगा़ उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस योजना को एक मिशन के रूप में लेकर काम करेगी़. जिसमें पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साथ आम लोगों से भी मदद ली जायेगी़.

प्रचार-प्रसार पर दिया गया जोर

निर्मल पंचायत बनाने के लिये प्रचार प्रसार पर व्यापक रूप से ध्यान दिया जायेगा़ इसके लिये पीएचईडी विभाग की योजना संचालित करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं की मदद ली जायेगी़ उप विकास आयुक्त ने पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को इस दिशा में जल्द से जल्द पहल शुरू करने का निर्देश दिया है़.

प्रचार प्रसार के तहत गांवों में नुक्कड़ नाटक, लोक गीत व अन्य कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें