मधुबनी/मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव के िलए रविवार को वोिटंग हुई. इस दौरान पूरे उत्तर िबहार में कुछ स्थानों को छोड़ कर मतदान शांितपूर्ण रहा. मधुबनी में पूरी तरह से शांितपूर्ण मतदान रहा. यहां पिछले चुनाव के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई थी, लेिकन इस बार पूरी तरह से मतदान शांितपूर्ण रहा. मधुबनी के अलावा झंझारपुर, […]
मधुबनी/मुजफ्फरपुर : नगर निकाय चुनाव के िलए रविवार को वोिटंग हुई. इस दौरान पूरे उत्तर िबहार में कुछ स्थानों को छोड़ कर मतदान शांितपूर्ण रहा. मधुबनी में पूरी तरह से शांितपूर्ण मतदान रहा. यहां पिछले चुनाव के दौरान कुछ गड़बड़ी हुई थी, लेिकन इस बार पूरी तरह से मतदान शांितपूर्ण रहा. मधुबनी के अलावा झंझारपुर, जयनगर व घोघरडीहा में वोिटंग हुई. बेितया िजले में शहर समेत पांच िनकायों के चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़ कर वोट डाला
. बेितया के वार्ड – पांच प्रत्याशी के परिजन की िपटाई का आरोप पुिलस पर लगा. पुिलस का कहना था िक वह बूथ के अंदर जाकर वोट डलवा रहे थे. मोितहारी में एक दो स्थान से झड़प की खबर आयी. वार्ड 16 में िनवर्तमान पार्षद व प्रत्याशी अमन िसंह के बीच झड़प हुई. दोनों को पुिलस ने िहरासत में ले िलया. यहां मोितहारी, सुगौली, रक्सौल
भीषण गरमी व
अरेराज व चकिया में वोिटंग हुई. समस्तीपुर में भी कुछ स्थानों पर झपड़ हुई. इसकी वजह से वार्ड नंबर 11 के बूथ नंबर एक पर िफर से सोमवार को मतदान का फैसला िलया गया. दलसिंहसराय में फरजी वोट को लेकर पुिलस पर पथराव िकया गया. यहां कई स्थानों पर इवीएम खराब होने की सूचना भी आयी, िजसकी वजह से देर से मतदान शुरू हुआ. सीतामढ़ी में मतदान के दौरान गड़बड़ी के आरोप में तीन लोगों को िगरफ्तार िकया गया. अलावा पूर्व उपसभापति, तीन प्रत्याशियों समेत सौ लोग हिरासत में लिये गये. बाद उन्हें छोड़ दिया गया. दरभंगा में शहर के वार्ड सात में नगर विधायक संजय सरावगी व पूर्व महापौर अोमप्रकाश खेड़िया के बीच नोकझोंक. वार्ड 29 में दो प्रत्याशियों के बीच मारपीट हुई, इसके विरोध में सड़क जाम िकया गया.
मुजफ्फरपुर में पूर्व डिप्टी मेयर िनसारुद्दीन उर्फ छोटे समेत 17 गिरफ्तार को गड़बड़ी के आरोप में िगरफ्तार िकया गया. वार्ड 48 के दुर्गा स्थान बूथ पर पुलिस पर फेंका पत्थर फेंका गया. शहरी इलाके में वोटरों में बांटने के िलए रखे गये दस हजार से ज्यादा रुपये बरामद िकये गये. वार्ड-36 की प्रत्याशी के घर पर मिली वोटर परची की सॉफ्ट कॉपी. चार जगह खराबी के कारण इवीएम बदलनी पड़ी, जहां कुछ देर के िलए मतदान बािधत हुआ.