18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निकाय चुनाव आज

मधुबनी : नगर निकाय चुनाव की हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें मधुबनी नगर परिषद सहित अन्य नगर पंचायत में झंझारपुर, घोघरडीहा एवं जयनगर के कुल 71 वार्ड के लिये 345 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं. जिनके भाग्य का फैसला एक लाख पांच हजार 671 मतदाता करेंगे. शांति एवं निष्पक्ष रूप से […]

मधुबनी : नगर निकाय चुनाव की हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसमें मधुबनी नगर परिषद सहित अन्य नगर पंचायत में झंझारपुर, घोघरडीहा एवं जयनगर के कुल 71 वार्ड के लिये 345 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं. जिनके भाग्य का फैसला एक लाख पांच हजार 671 मतदाता करेंगे. शांति एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराने के लिये कुल 115 मतदान केंद्र बनाये गये है.

वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हर बूथ पर किये जायेंगे. वीडियोग्राफी के अलावे हर बूथ पर पुलिस अधिकारी व सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. बूथों पर पर्दानशी व महिला पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. जिला पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी सूरत में चुनाव कर्मी व पुलिस प्रशासन की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. चुनाव की प्रक्रिया सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी.

थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था में होगा मतदान
नगर पालिका आम निर्वाचन 2017 के होने वाले मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान को संपन्न कराने के लिए थ्री टायर सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. जिला में एक नगर परिषद एवं तीन नगर पंचायत के लिए 5 जोन, 10 सेक्टर एवं 29 गश्ती सह इवीएम संग्राहक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने किया है.
गश्ती सह इवीएम संग्राहक दंडाधिकारी का कर्तव्य
सभी गश्ती सह इवीएम संग्रह दंडाधिकारी इवीएम को अपने संबंद्ध मतदान केंद्रों पर मतदान प्रारंभ करने के निर्धारित समय से दो घंटा पहले हर हाल में पीठासीन पदाधिकारी को उपलब्ध करा देंगे. इस कार्य में देरी होने पर मतदान की प्रक्रिया हो सकती है. इसलिए इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है. ईवीएम दंडाधिकारी का यह भी दायित्व होगा कि वे अपने प्रभार के मतदान केंद्रों पर भ्रमण के दौरान मतदान केंद्र के गतिविधियों, मतदान का प्रतिशत, विधि व्यवस्था की स्थिति एवं अन्य व्यवस्था पर भी नजर रखेंगे.
झंझारपुर में 24 बूथों पर डाले जायेंगे वोट
नगर पंचायत झंझारपुर में कुल 24 बूथ बनाये गये हैं. जिसमें चार चलंत मतदान हैं. वार्ड 6 में दो चलंत मतदान , वार्ड 07 में 1 एवं वार्ड 16 के आंगनबाड़ी केंद्र को चलंत बूथ बनाया गया है़ नगर पंचायत में 16 वार्ड हैं. जिसमें 76 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य अाजमा रहे हैं. चुनाव प्रचार खत्म हो गया है़ लेकिन प्रत्याशियों द्वारा जनसंपर्क अभियान को लेकर अभी भी ऐड़ी चोंटी लगानी जारी है़
एसडीओ विमल कुमार मंडल, डीसीएलआर सह आरओ उमेश कुमार भारती, एएसपी निधि रानी, अनुमंडल अवर निर्वाची पदाधिकारी विशाल कुमार सभी बूथों का मुआयना किया है़ नगर निकाय चुनाव में बूथ पर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को नगर पंचायत के 24 बूथों में 11 बूथ को अतिसंवेदनशील एवं 13 बूथ संवेदनशील की श्रेणी में रखी गयी है़ नगर पंचायत के वार्ड 13 का एक बूथ हटिया के प्रांगण में बाजार समिति एरिया में अवस्थित है़ श्री भारती ने कहा कि धारा 144 पूरे नगर क्षेत्र में है़ चुनाव को देखते हुए 21 मई झंझारपुर हाट बंद रखा जाएगा़
बूथों की होगी वीडियोग्राफी
नगर पंचायत झंझारपुर के 24 बूथों के वीडियाेग्राफी के लिए 16 कैमरामैन की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गयी है़ जिस मकान में दो बूथ हैं. वहां एक ही कैमरा की व्यवस्था की गयी है़ जहां सिंगल बूथ वहां एक कैमरा की व्यवस्था की गयी है़ बूथों की निगरानी के लिए सभी कैमरामैन को प्रशिक्षित किया जा चुका है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें