21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुलासे में पुलिस नाकाम

उदासीनता फाइलों में दब कर रह गयी कई मामलों की जांच घटनाओं के एक साल में दर्जनों घरों में डाका व चोरी की घटनाओं को अपराधी दे चुके हैं अंजाम मधुबनी : बीते दो-तीन साल में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में दर्जनों घरों में डाकेजनी व चोरी की घटनाएं घटी है. लाखों के नकदी, […]

उदासीनता फाइलों में दब कर रह गयी कई मामलों की जांच

घटनाओं के एक साल में दर्जनों घरों में डाका व चोरी की घटनाओं को अपराधी दे चुके
हैं अंजाम
मधुबनी : बीते दो-तीन साल में जिला मुख्यालय सहित विभिन्न भागों में दर्जनों घरों में डाकेजनी व चोरी की घटनाएं घटी है. लाखों के नकदी, जेवरात व कीमती सामान लेकर अपराधी भाग गये. पर अब तक अधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ नाकामी ही है. लाख प्रयास के बाद भी अपराधी पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा. बात खजौली के दतुआर के डाका कांड की हो या फिर साहरघाट में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में डाका की. पुलिस महकमा विफल ही रहा है.
बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में तो पिछले साल दो दिनों में चार पांच घरों में लगातार चोरी की घटना घटी. 12 लाख 22 हजार मूल्य की सामान व जेवरात की चोरी कर लिया गया. 25 जून की रात में एक ओर जहां अकौर गांव में चोरों ने तीन घरों का ताला काटकर घर के सेफ में रखे तकरीबन 12 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. जिसमें ललित कुमार मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र व यानेंद्र मिश्र के घर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए घर के गोदरेज व दिवान पलंग के सेफ में रखे सारे जेवरात की चोरी की.
उवहीं अगले ही दिन 26 जून को बनकट्टा चौक पर एक रेडिमेड की दुकान को निशाना बनाकर 22 हजार के सामान की चोरी की. इससे पूर्व बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के 25 मई को पाली के रजौन चौक से ट्रैक्टर, 20 मई को सुन्हौली गांव में 14 लाख की चोरी मो जाकीर के घर से हुई थी. 17 मई को बेनीपट्टी थाना के सामने से एक स्प्लेंडर बाइक की चोरी की गयी. तीन मई को बेतौना के योगेंद्र झा के खाते से साईबर अपराधियों ने 38 हजार रुपये उड़ा दिये थे. मधवापुर थाना क्षेत्र में 15 जून को बिहारी गांव से एक बाइक चोरी की घटना हुई. बिस्फी थाना क्षेत्र के औंसी स्थित छिड़कीपट्टी गांव में अप्रैल माह में 50 हजार व मई महीने में औंसी चौक पर सुशील सहनी के घर से करीब एक लाख रुपये के सामान की चोरी हुई.
एक साल पहले हुई घटना का सुराग तक नहीं
साहरघाट बाजार में बीते साल 10 मार्च को श्याम सुंदर ठाकुर के ज्वेलरी की दुकान में भीषण डकैती हुई थी. इसमें अपराधियों ने करीब चार लाख रुपये के जेवरात व नकदी लूट लिया था. इस घटना के करीब एक साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. अब तक पुलिस अपराधियों के सुराग पाने में नाकाम है.
पीड़ित स्वर्णकार अभी तक अपने समान के वापस होने का राह देख रहे है. हरलाखी थाना क्षेत्र के ही बेला टोल में पिछले महिने हुई भीषण डकैती व उमगांव स्थित ज्वैलरी दुकान में भी चोरी के मामले में अब तक पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिला है. जिससे डकैती की सामान को बरामद किया जा सके या उस गैंग को ही पकड़ा जा सके. जगह जगह छापेमारी भी की गयी तथा शक के आधार पर कई अपराधी प्रवृति के लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ भी की गयी, पर अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है. इसी प्रकार उमगांव व साहरघाट स्थित ज्वेलरी की दुकान में भीषण चोरी, खिरहर स्थित ग्रामीण बैंक में चौकीदारों को बंधक बना लूट का प्रयास व खिरहर के सोनई में भी चोरी की घटना का एक साल से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है.
बासोपट्टी में हुई थी मोबाइल दुकान में चोरी
बासोपट्टी बाजार स्थित एसबीआई के बगल में बनारसी मोबाइल शो रूम में एक साल पहले ही अज्ञात लोगों ने सात लाख से अधिक की सामान की चोरी कर लिया. इस संबंध में व्यवसायी जिवेन्द्र सिंह ने बासोपट्टी थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया गया हैं कि मंगलवार को दिन भर दुकान संचालित करने के बाद वे रात में अपना दुकान बंद कर घर गये. अज्ञात लोंगो ने शटर का ताला तोड़कर प्रवेश किया. उसके बाद दुकान से कीमती सैमसंग फोन, लावा, इंटेक्स सहित विभिन्न प्रकार के सेट एवं 92,000 नकद रुपये चोरी कर लिया.
बेनीपट्टी घटना का भी नहीं मिला सुराग
अपराधियों के निशाने पर लगातार बेनीपट्टी अनुमंडल भी रहा है. अनुमंडल प्रक्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार अपराध की घटना घटित हो रही है. पुलिस विभाग एक ओर जहां गश्ती पर लगातार जोर दे रही है, वहीं दूसरी तरफ अपराधियों के द्वारा पुलिस को खुली चुनौती देते हुए घटना पर घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
नहीं हो सका डाका कांड का खुलासा
चानपुरपट्टी गांव में भी गत अक्टूबर को लंबोदर चौधरी के घर करीब ढाई लाख की डकैती की घटना हुई थी. डकैती के कई माह गुजर जाने के बाद भी पुलिस को अब तक उक्त डकैती की घटना का उद्भेदन नहीं कर सकी. वहीं इस दौरान बेनीपट्टी के स्टेट बैंक, अरेर व धकजरी के ग्रामीण बैंक में डकैती करने का भी असफल प्रयास किया जा चुका है.
पुलिस को जल्द मिलेगी सफलता
अधिकांश मामलों में अपराधी घटना को अंजाम देकर नेपाल में भाग कर शरण ले लेते हैं. पर ऐसा नहीं है कि वे अपराधी सदा बच कर निकल जायेंगे. पुलिस लगातार नजर गड़ाये हुए है. जल्द पुलिस के हाथों सफलता लगेगी.
दीपक बरनवाल, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें