मधुबनीः जिले में शहद उत्पादन को बढ़ावा देने की दिशा में व्यापक रूप से पहल की जा रही है. विभाग किसानों को शहद उत्पादन के लिये ना सिर्फ प्रशिक्षण दे रही है बल्कि मधु मक्खी पालन के लिये किसानों को बक्सा भी उपलब्ध कराने की कवायद में जुट गयी है. जिला उद्यान विभाग इस योजना की पूर्ण रूप से सफल बनाने के दिशा में जुटी हुई है.
किसानों को विभाग अनुदानित दर पर मधु मक्खी पालन के लिये बक्सा उपलब्ध करायेगी. विभागीय सूत्रों के अनुसार जिले के चयनित किसानों को 450 बक्सा दिये जाने का ल क्ष्य प्राप्त है. जिन्हें 90 फीसदी अनुदान पर बक्सा उपलब्ध कराया जायेगा. विभागीय अधिकारी ने बताया है कि एक बक्से का मूल्य 3000 रुपये है. जिसमें से तीन सौ रुपये किसान को देना होगा. जबकि 2700 रुपये प्रति बक्सा अनुदान है.
आपूर्तिकर्ता का चयन
मधु मक्खी पालन के लिये किसानों को बक्सा आपूर्ति करने वाले आपूर्तिकर्ता का चयन निदेशालय स्तर से कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राजीव मधु एंड राजीव उडेन बॉक्स कंपनी को जिले में बक्सा आपूर्ति करने का दायित्व सौंपा गया है.
कैंप में मिलेगा बक्सा
किसानों को कैंप का आयोजन कर बक्सा दिया जायेगा. जिला उद्यान विभाग द्वारा गुरुवार को रामपट्टी कृषि कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जिले के प्रशिक्षित किसानों को बक्सा दिया जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार अब तक जिले के 15 प्रशिक्षित किसानों ने बक्सा के लिये आवेदन दिया है. हालांकि यदि कोई प्रशिक्षित किसान बक्सा लेना चाहते हैं तो वे शिविर के समय आवेदन देकर बक्सा ले सकते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत जिला उद्यान पदाधिकारी अजीत कुमार यादव ने बताया है कि जिले में मधुमक्खी पालने एवं शहद उत्पादन बढ़ाने की दिशा में विभाग प्रयासरत है.