हादसे. राजनगर में बोलेरो-बाइक की टक्कर, फुलपरास में बोलेरो पलटी
Advertisement
आठ लोग जख्मी,दो रेफर
हादसे. राजनगर में बोलेरो-बाइक की टक्कर, फुलपरास में बोलेरो पलटी फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के निकट एनएच 57 पर सोमवार को समस्तीपुर से अररिया जाने के क्रम बोलेरो के पलट जाने से उसपर सवार पांच लोग घायल हो गये. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद दो की हालत गंभीर रहने के कारण […]
फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के निकट एनएच 57 पर सोमवार को समस्तीपुर से अररिया जाने के क्रम बोलेरो के पलट जाने से उसपर सवार पांच लोग घायल हो गये. अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद दो की हालत गंभीर रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, बोलेरो समस्तीपुर में जलसा से वापस लौट कर अररिया जाने के क्रम में ब्रह्मपुर एनएच 57 के निकट पलट गयी. इस पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के द्वारा सभी घायलों को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल लाया गया . सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया.
इसमें दो घायलों की हालत गंभीर रहने के कारण डॉक्टर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. मो. सफीद , मो. इम्यतियाज आलम की हालत गंभीर रहने के कारण डीएमसीएच रेफर कर दिया, वहीं अन्य घायलों में मो. नसीम , मो. समसार मो. मनीर को अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद घर भेज दिया गया . थाना अध्यक्ष सनोवर खान ने बताया कि सभी घायल अररिया जिला के निवासी हैं. वे सभी लोग अपनी निजी बोलेरो से समस्तीपुर से जलसा से घर जाने के क्रम में ब्रह्मपुर गांव के निकट एनएच 57 पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया. सभी का इलाज के बाद सुरक्षित है.
उधर, राजनगर थाना क्षेत्र के नारायणा चौक विद्यानगर के समीप रविवार की रात राजनगर-भगवानपुर मुख्य पथ पर पैशन प्रो बाइक व बेलोरो में टक्कर होने से तीन लोग घायल हो गये. मिली जानकारी अनुसार, खजौली थाना क्षेत्र के सतेर लक्ष्मीपुर निवासी राकेश मंडल 25 , अंजुलि कुमारी 11, रामदास मंडल 35 गंभीर रूप से घायल हो गये. ये तीनों बाबूबरही थाना क्षेत्र के लोहा पीपर से अपने घर आ रहे थे. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी लाया गया, पर घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है. राजेश मंडल के सिर पे गहरी चोट है व अंजलि कुमारी का दायां पैर टूट गया है. बताया जा रहा है कि बाबूबरही की तरफ से तेज गति से आ रही बोलेरो पीछे से बाइक को ठोकर मार दी. बोलेरो सड़क किनारे पलट गयी. बोलेरो का चालक घटना स्थल से फरार हो गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार व अनि विद्या भूषण सिंह बोलेरो व बाइक को अपने कब्जे में ले कर घटना की छानबीन कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement