मधुबनी/पंडौल : पंडौल थाना क्षेत्र के बरगोरिया गांव में अगलगी की घटना में तीन बच्चे व एक अधेड़ के झुलसने की घटना का मूल कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. घटना में घायल चारों घायलों को ग्रामीणों द्वारा बुधवार सुबह पंडौल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया जहां घायलों को प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान घायलों ने अस्पताल में राम प्रसाद ने नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय को दिये बयान में कहा कि घटना के पीछे पुरानी रंजिश है. इस घटना को कथित तौर पर गांव के ही एक लीला झा व अरुण राय नामक लोगों ने अंजाम दिया है.
घायल राम प्रसाद ने कहा कि उनके पास जमीन नहीं है. वे लोग बीते एक साल से अंबेदकर चौक के समीप नहर के किनारे झोपड़ी बनाकर रहते थे. वही एक अंडा की दुकान उसकी पत्नी चलाती थी. उस जमीन के पीछे लीला झा की जमीन है. बताया जा रहा है कि कई बार जमीन को खाली करने की धमकी दी गयी थी. इस घटना में इमरजेंसी के चिकित्सक डॉ शंकर कुमार ने बताया कि सरोज कुमार 60 प्रतिशत, कृष्ण कुमार 50 प्रतिशत, दिनेश सदाय एवं राम प्रसाद सदाय 40 प्रतिशत जला हुआ है व उसका इलाज चल रहा है. राम प्रसाद ने बताया है कि ना तो घर बनाने के लिये जमीन है और ना ही बासगीत पर्चा ही दिया है.