बासोपट्टी (मधुबनी) : गरानी की टीम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, बासोपट्टी की पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी को छह हजार रुपये घूस लेते गुदरी बाजार स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. सोमवार की सुबह निगरानी टीम के डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी सेविका से पोषाहार मद के बिल भुगतान एवं बकाया मानदेय के भुगतान के एवज में घूस ले रही थी.
Advertisement
मधुबनी में घूस लेते आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका को िकया गिरफ्तार
बासोपट्टी (मधुबनी) : गरानी की टीम ने बाल विकास परियोजना कार्यालय, बासोपट्टी की पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी को छह हजार रुपये घूस लेते गुदरी बाजार स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. सोमवार की सुबह निगरानी टीम के डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम ने पर्यवेक्षिका को गिरफ्तार कर अपने साथ ले […]
मिली जानकारी के अनुसार निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई फेंट पंचायत के मनमोहन गांव निवासी सेविका मंजू देवी की शिकायत पर की है. बताया जा रहा है कि मंजू देवी ने निगरानी को यह शिकायत की थी कि पर्यवेक्षिका रूबी कुमारी पोषाहार योजना के बिल पास करने एवं बीते कई माह से सेविका के बंद मानदेय को चालू कराने के एवज में छह हजार रुपये की मांग की थी. इस बात की शिकायत सेविका मंजू देवी ने निगरानी से की. पहले तो निगरानी की टीम ने शिकायत की अपने स्तर से जांच की. जब जांच में घूस मांगे जाने की शिकायत सही पाया गया, तो फिर निगरानी की टीम ने पर्यवेक्षिका को पकड़ने की
मधुबनी में घूस
रणनीति
बनायी गयी. इसके तहत सोमवार की अहले सुबह डीएसपी अजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम बासोपट्टी पहुंची. फिर सेविका मंजू देवी को पैसे लेकर निगरानी की टीम ने पर्यवेक्षिका के आवास पर भेजा. मंजू देवी ने पर्यवेक्षिका रूबी देवी को पैसे देकर वापस उनके आवास से निकल गयी. इसके तत्काल बाद निगरानी की टीम पर्यवेक्षिका रूबी देवी को दबोच लिया और अपने साथ पटना ले गयी.
आंगनबाड़ी सेविका की शिकायत पर हुई कार्रवाई
पोषाहार के बिल पास करने व बकाये मानदेय के चालू करने के एवज में ले रही थीं रिश्वत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement