मधुबनी (बेनीपट्टी) : बिहारमें मुधबनीके बेनीपट्टी में बसैठ पंचायत के सरपंच पति द्वारा सरेआम एक महिला को लटका कर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में आरोपित सरपंच पति महफूज रहमान सहित चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. यह घटना बेनीपट्टी थाने से महज 20 फुट की दूरी पर हुई है.
इससे सरपंच पति ने आक्रोशित महफूज रहमान ने अपने परिचितों को बुलाया. महिला को सरेआम लटका कर पीटना शुरू कर दिया. बताया जा रहा है कि तब तक महिला को लोग पीटते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गयी. इधर, महिला को पीटते देख उसके बचाव में आये लोग और सरपंच पति के समर्थकों में झड़प होने लगी. बाद में पुलिस को इस बात की जानकारी दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आयी और महफूज रहमान सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं घायल महिला को पीएचसी में इलाज के लिये भरती कराया गया. प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला का बयान कराया जा रहा है, जिसमें सरपंच पति सहित पांच नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित किया गया है.