21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक की छत पर जले मिले रुपे कार्ड

मधेपुर : मधेपुर में एक बैंक शाखा की छत पर शनिवार को काफी संख्या में एटीएम कार्ड व प्रधानमंत्री जनधन योजना के रुपे कार्ड जले मिले. इसमें सैकड़ों कार्ड पूरी तरह जल गये हैं, तो सैकड़ों अधजले भी हैं. जानकारी के अनुसार बैंक की शाखा बंद थी. छत पर कुछ लोग धूप सेंकने गये थे. […]

मधेपुर : मधेपुर में एक बैंक शाखा की छत पर शनिवार को काफी संख्या में एटीएम कार्ड व प्रधानमंत्री जनधन योजना के रुपे कार्ड जले मिले. इसमें सैकड़ों कार्ड पूरी तरह जल गये हैं, तो सैकड़ों अधजले भी हैं. जानकारी के अनुसार बैंक की शाखा बंद थी. छत पर कुछ लोग धूप सेंकने गये थे. इस दौरान लोगों ने छत पर काफी संख्या में एटीएम कार्ड जला देख तत्काल इसकी जानकारीÂ बाकी पेज 15 पर

बैंक की छत…
आसपास के लोगों को दी. जले हुए अधिकतर कार्ड की वैधता 2021 तक है. इनमें ज्यादा प्रधानमंत्री जनधन खाते के हैं, तो अन्य खाताधारियों के एटीएम कार्ड भी शामिल हैं.
मधेपुर में अधजला कार्ड.
पासवर्ड को 45 दिनों के अंदर नष्ट करने का प्रावधान है. कार्ड को किस आधार पर नष्ट किया गया है इसकी व्यापक तौर पर जांच की जायेगी और कार्रवाई होगी.
खाताधारकों के पते पर कार्ड बैंक के मुख्यालय द्वारा भेजा जाता है़ खाताधारियों को यह कार्ड नहीं मिलने पर यह बैंक मुख्यालय को वापस हो जाता है. इसके बाद बैंक मुख्यालय संबंधित बैंक को यह कार्ड भेजता है़, जिसे बैंक तीन महीने तक अपने पास रखते है़ं इस दौरान खाताधारी अगर कार्ड नहीं ले जाता है, तो उसे क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें