18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 घर जल कर राख, 10 लाख की क्षति

अगलगी . मधेपुर के दर्जिया व परवलपुर गांव में हुई घटना मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के दो अलग -अलग गांवों में शुक्रवार की रात हुई अग्निकांड में 13 परिवारों का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. इसमें करीब 10 लाख से अधिक की क्षति होने की बात बतायी जा रही है. वहीं इस अग्निकांड […]

अगलगी . मधेपुर के दर्जिया व परवलपुर गांव में हुई घटना

मधेपुर : मधेपुर प्रखंड के दो अलग -अलग गांवों में शुक्रवार की रात हुई अग्निकांड में 13 परिवारों का घर जलकर पूरी तरह राख हो गया. इसमें करीब 10 लाख से अधिक की क्षति होने की बात बतायी जा रही है. वहीं इस अग्निकांड में एक मवेशी झुलस कर मर गयी. अग्निकांड की पहली घटना दर्जिया गांव में हुई. जिसमें सात परिवारों का घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार आग रूखसाना खातून के चुल्हे की राख की चिनगारी से उठी़ देखते ही देखते आसपास के घरों को अपने आगोश में ले लिया़ इस अग्निकांड में रूखसाना खातून, मो. मिनतुल्लाह, समीना खातून मो. इस्लाम, मो. एहसान, एवं मैमून खातून का घर सहित घर में रखा अनाज, कपडा, बर्तन, जेवरात, नकदी, फर्नीचर सहित अन्य सामान अग्निदेव की भेंट चढ गया़ इस अग्निकांड में इन परिवारों का आधा दर्जन साइकिल भी जलकर बर्बाद हो गया. ग़्रामीणों के द्वारा चापाकल, होंडा आदि के सहारे आग पर काबू पाया गया़
परवलपुर में छह घर जले . दूसरी अग्निकांड की घटना परवलपुर गांव में हुई. इस गांव के मो. सिद्दिक के मवेशी घर में जलाये गये अलाव से उठी आग ने आसपास के घरों को अपने चपेट में ले लिया़ जब तक गांव के लोग आग बुझाने जुटे़ तब तक 6 परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस अग्निकांड में मो. सिद्दिक, मो. कासीम, मो. इब्राहिम, सकीला खातून, रेहाना खातून एवं अफसाना खातून का घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़ा,बर्तन,नकदी, फर्नीचर सहित लाखों की परिसंपति जलकर राख हो गयी. इस अग्निकांड में मो. सिद्दिक के मवेशी घर में बंधा एक मवेशी झुलसकर मर गयी़ गांव के लोगों के द्वारा चापाकल व अन्य सहारे आग पर काबू पाया गया़
पहुंचे प्रमुख व अधिकारी . घटना की सूचना पाते ही प्रखंड प्रमुख लक्ष्मी देवी ने दर्जिया गांव पहुचकर अग्निपीडित परिवारों की सुधि ली़ उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया तथा अपने निजी ओर से प्रति परिवार 5 किलो चूड़ा, गुड़,बिस्किट एवं साड़ी का वितरण अपने हाथों किया़ मौके पर उनके साथ पूर्व मुखिया लालेश्वर प्रसाद सिंह, शिवनारायण मंडल, पंचायत समिति सदस्य, सिम्मी प्रवीण,रामेश्वर चौपाल,मो. कबीर, फजले हक सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इधर अग्निकांड की सूचना पर अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रंग बहादुर सिंह परवलपुर गांव पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवारों की सुधि ली. बाद में वे दर्जिया गांव पहुंचे. सी ओ ने बताया कि दोनों गांव के अग्निपीड़ित परिवारों को नियमानुकूल सरकारी राहत उपलब्ध कराया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें