29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटी लापरवाही से भारी क्षति

नुकसान. घर का सभी सामान जल कर राख, सतर्कता से आग पर पाया काबू मधुबनी : सिलिंडर में आग लगने की एक घटना से जहां लक्ष्मी सागर मोहल्ला में मीना देवी के घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. वहीं दूसरी घटना में हादसा होते होते बचा. समय पर गृह स्वामी ने गैस […]

नुकसान. घर का सभी सामान जल कर राख, सतर्कता से आग पर पाया काबू

मधुबनी : सिलिंडर में आग लगने की एक घटना से जहां लक्ष्मी सागर मोहल्ला में मीना देवी के घर का सभी सामान जल कर राख हो गया. वहीं दूसरी घटना में हादसा होते होते बचा. समय पर गृह स्वामी ने गैस रिसाव होते देख सिलिंडर को खाली मैदान में फेंक दिया. जिससे हादसा टल गया. मीना देवी के मकान में सिलिंडर फटने से लगी आग इतनी भयावह था कि घर में एक भी सामान नहीं बचा जो इस परिवार के काम में आये. खाने पीने की सामान तक जल कर राख हो गया. स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दंपति जो वस्त्र पहने थे बस वही बच गया. टीवी, साइकिल, बिस्तर, पलंग, कपड़ा, अनाज सहित सभी छोटी बड़ी सामान इस आग में जल कर राख हो गया.
ग्रामीणों के सहयोग से आग पर पाया काबू : हनुमान पांडेय के घर में सिलिंडर फटने से लगी आग इतनी भयंकर थी कि उससे आसपास के दर्जनों मकान जलकर राख हो जाता. ग्रामीणों की तत्परता से आग पर शीघ्र ही काबू पाया जा सका. स्थानीय ग्रामीण सुबोध कुमार तिवारी, विवेक कुमार पांडेय, विकास पांडेय, अमर नाथ पांडेय सहित दर्जनों लोगों ने आग को बुझाने में अथक परिश्रम किया.
समय-समय पर नहीं होती जांच : शहर में विभिन्न कंपनियों की गैस की कई एजेंसियां है. इन एजेंसियों के हजारों ग्राहक को गैस कनेक्शन मिला हुआ है. पर इन गैस उपभोक्ताओं के गैस पाइप, रेग्यूलेटर की जांच कभी भी एजेंसी के द्वारा नहीं करायी जाता है. इसी कारण इस तरह की दुर्घटना सामने आती रहती है.
मुखिया ने दिया आश्वासन : लक्ष्मीसागर मोहल्ला के मुखिया के प्रतिनिधि बब्लू सिंह ने पीड़ित परिवार के हाल जानने घटना स्थल पर पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पंचायत स्तर एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जो भी सहायता संभव होगा वह पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया जायेगा.
नंबर पर नहीं हो सका संपर्क . पासबुक पर गैस एजेंसी का नंबर नहीं रहने के कारण एजेंसी से संपर्क नहीं किया जा सका. घर के लोगों ने गैस सिलिंडर को उठाकर घर के पीछे टाउन क्लब मैदान के किनारे सिलिंडर को निकालकर बाहर कर दिया. गृहस्वामी सुनील कुमार ने एक निजी मिस्त्री को बुलाकर सिलिंडर चेक कराया. उन्होंने बताया कि सिलिंडर का नोजल पिन टूटा हुआ है.
गैस सिलिंडर में सुरक्षा पाइप का नहीं किया गया था इस्तेमाल
लक्ष्मी सागर मुहल्ले में मीना देवी के घर में सिलिंडर फटने के बाद बिखरा सामान एवं क्षतिग्रस्त मकान.
पाइप फटने से हुआ हादसा
सिलिंडर फटने की घटना का मुख्य वजह सुरक्षा पाइप का इस्तेमाल नहीं करना माना जा रहा है. अब तक लोगों में जागरूकता की कमी के कारण कई बार इस प्रकार के हादसे हो रहे है. इस घटना के पीछे भी पाइप के फटने से सिलिंडर में आग लगने की बात बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि गृह स्वामी ने सिलिंडर में सुरक्षा पाइप का उपयोग नहीं किया था. जिस कारण पाइप लिकेज होने के कारण आग लगी और वह सिलिंडर तक जा पहुंची. हालांकि इसमें तत्काल ही खतरे को भांप कर मीना देवी घर से भाग गयी अन्यथा जान माल की भी क्षति से इनकार नहीं किया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि एजेंसी द्वारा बार बार सुरक्षा पाइप लगाने के लिए ग्राहकों को कहा जाता है. इसके लिए प्रचार प्रसार भी किया जाता है पर सुरक्षा पाइप कम ही लोग इस्तेमाल करते हैं. गैस चूल्हा से गैस सिलिंडर तक लगने वाला पाइप जो बाजार में कम दामों में बिकता है को ग्राहक खरीद लेते हैं. वह रबड़ का पाइप पिघलने से भी इस तरह की घटनाएं हो रही है.
नोजल पिन टूटने से गैस का हुआ रिसाव, बड़ी घटना टल
मधुबनी. नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड मोहल्ला में सुनील कुमार श्रीवास्तव के घर रविवार को सिलिंडर फटने की घटना होते होते बची. सुबह 8.30 बजे उनके घर में नाश्ता बनाने के दौरान पुराने सिलिंडर खत्म हो जाने के बाद भारत गैस के नए सिलिंडर लगाया गया.नया सिलिंडर लगाने के बाद उसमें से रिसाव शुरू हो गया. पहले किचन में गंध हुआ तो गृह स्वामी की पत्नी ने गैस के रेगूलेटर को चेक किया. पर वह बंद पाया गया. फिर जोर से गैस सिलिंडर से गैस निकलने लगा. आनन फानन में गैस की कैप को सिलिंडर में लगा दिया गया. पर गैस का लिकेज होना जारी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें