जिप. बैठक में योजनाओं की समीक्षा
Advertisement
शिक्षा व स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा
जिप. बैठक में योजनाओं की समीक्षा मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को डीआरडीए के सभा कक्ष में जिप अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्थापना सहित विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें गत बैठक की संपुष्टि करते हुए कई प्रस्ताव […]
मधुबनी : जिला परिषद की सामान्य बैठक गुरुवार को डीआरडीए के सभा कक्ष में जिप अध्यक्ष शीला देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, स्थापना सहित विभिन्न विभागों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी. इसमें गत बैठक की संपुष्टि करते हुए कई प्रस्ताव पारित किये गये. यह बैठक जिला परिषद के स्थायी समिति सहित अन्य समिति के गठन के बाद पहली बैठक थी. इसमें जिला परिषद के विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों द्वारा उठाये गये प्रश्नों का विभागीय पदाधिकारियों द्वारा जवाब दिया गया.
कार्यालय स्थानांतरित करने की उठी मांग
जिप सदस्यों ने जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के कार्यालय भवन को नव निर्मित कार्यालय में स्थानांतरित करने का मुद्दा उठाया. उपस्थित प्रखंड प्रमुखों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला चिकित्सकों की नियुक्ति किये जाने के प्रश्न के जवाब में प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ आरडी चौधरी ने जिले महिला चिकित्सकों की कमी बताया. बैठक में कांग्रेस विधायक भावना झा, भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान, राजद विधायक डा. फैयाज अहमद, एमएलसी सुमन कुमार महासेठ, डीडीसी हाकिम प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष मेराज राइन, निदेशक वृज बिहारी भगत, एसीएमओ डा. आरडी चौधरी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी जिप सदस्य सहित सभी प्रखंड प्रमुख उपस्थित रहे.
इस दौरान खुटौना क्षेत्र संख्या 39 के पार्षद अरविंद कुमार महतो ने क्षेत्र के विभिन्न समस्या को जोरदार तरीके से उठाया. उन्होंने अपने क्षेत्र के सिकटियाही के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षक का मामला उठाया.
साथ ही मधोपुर पंचायत के गनौली टोला में बांस बल्ला के सहारे बिजली कनेक्शन पर रोष प्रकट किया. वहीं प्रखंड के पीएचसी में महिला चिकित्सक नहीं होना, सिकटियाही पंचायत के वार्ड 1 एवं 2 महादलित बस्ती में बिजली नहीं रहने, खुटौना से नहरी जाने वाली सड़क जर्जर होना एवं सभी पंचायत शिक्षकों का तबादला जैसे गंभीर मुद्दा को उठाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement