18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को खूंटे से बांध कर पीटा बल्ब चुराने का आरोप

साहरघाट (मधुबनी) : पोखरौनी गांव में बुधवार की सुबह महज बल्ब चोरी का आरोप लगा खूंटे से बांध 16 वर्षीय किशोर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. पिटाई होते देख जब परिजन उसे बचाने आये, तो लोगों ने वृद्ध महिला सहित लड़के के पिता के साथ भी मारपीट की. लड़के को इलाज के लिए […]

साहरघाट (मधुबनी) : पोखरौनी गांव में बुधवार की सुबह महज बल्ब चोरी का आरोप लगा खूंटे से बांध 16 वर्षीय किशोर को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. पिटाई होते देख जब परिजन उसे बचाने आये, तो लोगों ने वृद्ध महिला सहित लड़के के पिता के साथ भी मारपीट की. लड़के को इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार पोखरौनी गांव निवासी चुल्हाई कामत के 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार को गांव के ही श्याम किशोर राय उर्फ लोहा सिंह ने जबरन पकड़ कर पहले हाथ-पांव बांध दिया. बाद में उसे एक खूंटे से बांध दिया और लाठी से जम कर पिटाई की. लोहा सिंह बिट्टू पर दुकान से बल्ब चुराने व मछली मारने का आरोप लगा कर पीटने लगा. बिट्टू के पीटे जाने की
नाबालिग को खूंटे
जानकारी उसके परिवार के लोगों को हुई, तो पिता चुल्हाई कामत व दादी मरनी देवी मौके पर पहुंचे. पोते को पीटते देखा मरनी देवी उसे बचाने गयी,तो लोगों ने उसे भी पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद चुल्हाई कामत के साथ भी मारपीट की गयी. बाद में आसपास के लोगों ने इस बात की जानकारी स्थानीय थाने पुलिस को दी. तत्काल ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच बिट्टू को इलाज के लिये भेजा. पीड़ित बिट्टु ने बताया कि घंटों तक बांध कर लाठी से पीटा और जेब से बारह सौ रुपये के साथ एक मोबाइल भी निकाल लिया.
इधर बिट्टू के पिता चुल्हाई कामत, ग्रामीण रामकिशोर कामत, भुल्ला पासवान, सुधीर पासवान, लाल मोहन पासवान व पल्टू पासवान ने बताया कि बीते शाम लोहा सिंह की दुकान के पास खेलने के दौरान बिट्टू की चप्पल छूट गयी थी, जिसे लाने के लिए वह सुबह गया, तो लोहा सिंह ने खूंटे से बांध कर बुरी तरह पीटा.
मधुबनी की घटना
बचाने गये दादी व पिता के साथ भी मारपीट
पिटाई के बाद बेहोश नाबालिग.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
लड़के काे इलाज के लिए बेनीपट्टी पीएचसी भेजा गया है. बेनीपट्टी पुलिस के द्वारा फर्द बयान आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रेमलाल पासवान,थानाध्यक्ष,साहरघाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें