21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं

कंपकंपी बरकरार, सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं मधुबनी : पिछले दस दिनों से दिन रात जारी कड़ाके की ठंढ, शीतलहर व पछिया हवा चलने से मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक में लोग ठिठुरते रहे. लेकिन, दस दिन बाद भी प्रशासनिक स्तर से किसी सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई […]

कंपकंपी बरकरार, सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था नहीं

मधुबनी : पिछले दस दिनों से दिन रात जारी कड़ाके की ठंढ, शीतलहर व पछिया हवा चलने से मुख्यालय से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक में लोग ठिठुरते रहे. लेकिन, दस दिन बाद भी प्रशासनिक स्तर से किसी सार्वजनिक स्थल पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. दो दिनों से दोपहर बाद थोड़ी देर के लिए धूप तो निकलती है. लेकिन,पछिया हवा कम होने का नाम नहीं ले रहा.
लगातार गिर रहा तापमान : मौसम का मिजाज इन दिनों इतना बदला हुआ है कि कभी कभार धूप निकलने के बावजूद दिनानुदिन तापमान गिर रहा है. जिससे लोग दिन भर गरम कपड़े लगाने के बाद भी ठंढ से ठिठुरते रहते हैं. हालांकि, जिन्हें कोई आवश्यक कार्य नहीं होता वो तो अपने घर दरवाजे एवं खलिहान में विस्तर पर रजाई कंबल के नीचे दुबके रहते हैं.
लेकिन, कामकाजी लोग,छात्र छात्रा, किसान मजदूर एवं विभिन्न कार्यालय एवं बाजारू कार्य से घर से बाहर जाने आने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खास कर बाइक,ऑटो,ट्रेकर, मैक्सी, बस, रेल आदि से यात्रा करने वाले लोगों को विशेष परेशानी हो रही है.
नोटबंदी का भी है ठंढ पर असर : ठंढ पर भी नोटबंदी का असर बाजार में दिखने को मिल रहा है. गर्म कपड़े खरीदने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से शहर आने वाले लोगों के मंसूबे पर उस समय पानी फिर जाता है. जब,कई एटीएम का चक्कर काटने के बाद भी राशि निकालने में सफल नहीं हो पाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें