मधुबनी : पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण सड़कों पर छोटी-बड़ी वाहनों व ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है. रात के अंधेरे में कौन कहे दिन के उजाले में भी वाहन चालकों को लाइट जलाकर गंतव्य तक पहुंचते है. जान-जोखिम में डालकर वाहन चालक और यात्री इन […]
मधुबनी : पिछले एक सप्ताह से जारी कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के कारण सड़कों पर छोटी-बड़ी वाहनों व ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है. रात के अंधेरे में कौन कहे दिन के उजाले में भी वाहन चालकों को लाइट जलाकर गंतव्य तक पहुंचते है. जान-जोखिम में डालकर वाहन चालक और यात्री इन दिनों सफर कर रहे है.
जो दूरी पहले यात्री वाहन दो घंटे में तय करता था उसे पूरी करने में तीन से चार घंटे लग जाते है.
एनएच पर बनी रहती है हादसे की आशंका. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों और उसमें सवार होकर सफर तय करने वाले यात्रियों निर्धारित स्थल तक पहुंचने तक दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. खास कर विभिन्न मोड़ व सड़क किनारे स्थित तालाब में सुरक्षा वाल नहीं रहने के कारण चालकों, बस कर्मियों एवं यात्रियों को दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
कोहरे में लाइट जला कर चलते वाहन.
बरतें सतर्कता
यदि आप कुहासे में बाइक या अन्य वाहन चला रहे हों, तो सतर्कतापूर्वक वाहन धीरे चलाएं.
अपनी गाड़ी की लाइट जला कर रखें.
डीपर का प्रयोग अवश्य करें.
शरीर को गरम कपड़ों से ढंक कर रखें
बाइक सवार हेलमेट व जूतों का प्रयोग अवश्य करें.
तीखे मोड़ पर वाहन को धीमी रफ्तार से चलाएं
कोहरे से वाहनों की रफ्तार हुई धीमी
िसर्फ तीन एटीएम में हैं पैसे