21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब की खेप बरामदगी मामले में एक गिरफ्तार

बेलाही गांव से पुलिस ने काफी मात्रा में शराब की थी बरामद पंडौल : थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ने के मामले में मंगलवार को निरसु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ एवं उसके दूसरे भाई विपीन ठाकुर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस […]

बेलाही गांव से पुलिस ने काफी मात्रा में शराब की थी बरामद

पंडौल : थाना क्षेत्र के बेलाही गांव से अब तक की सबसे बड़ी अवैध शराब की खेप पकड़ने के मामले में मंगलवार को निरसु ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ एवं उसके दूसरे भाई विपीन ठाकुर की गिरफ्तारी के लिये पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम जब डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश रघुनाथपुर में किसी मामले का अनुसंधान कर रहे थे़ उसी समय उन्हें बेलाही गांव के निरसु ठाकुर के घर में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली़ मौके से ही उन्होंने पंडौल थाना को बेलाही गांव पहुंचने को कहा़, जहां आरोपी के घर में छापेमारी की गई़ उक्त आरोपी के घर से कई कार्टन अवैध शराब की बरामदगी हुई़ इसी दौरान बगल में रह रहे विपीन ठाकुर के घर में जब तलाशी ली गई तो दर्जनों कार्टन सहित घर के ठीक बीचों बीच जमीन के अंदर से बीयर की सैकड़ों बोतलें मिली़ प्रखंड विकास पदाधिकारी विभू विवेक,
सदर इंस्पेक्टर असरार अहमद व पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार की मौजूदगी में सभी शराब को जब्त कर सोमवार की देर शाम थाना लाया गया़ जहां सभी अवैध शराब की गिनती की गई़ जो कि कुल 5306 विदेशी शराब व 393 बीयर की बोतलें हैं. इसकी कुल मात्रा 1320 लीटर है़ वहीं मंगलवार को पुलिस को निरसु ठाकुर के हरिपुर चौक पर होने की सूचना मिली़ मौके पर पहुंच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया़ जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया उस समय वह काफी नशे में था़ इस संबंध में पुलिस ने उसका मेडिकल चेकअप भी कराया़
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें