मधुबनी : किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र व उपादान उपलब्ध कराने के लिये शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का समापन शनिवार को किया गया. समापन सत्र का उद्धाटन जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, आत्मा परियोजना निदेशक सुरेंद्र प्रसाद, प्रगतिशील किसान रामराजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मेला में भी नोटबंदी का प्रभाव स्पष्ट रूप से देखा गया. अन्य मेला की अपेक्षा किसानों की भीड़ कम दिखी. मेला में कई यंत्र व उपादान विक्रेता ने स्टॉल लगाया था. पर स्टॉल पर किसान नहीं दिखे.
Advertisement
फीका रहा दो दिनी किसान मेला मेले में खाली पड़ा स्टॉल
मधुबनी : किसानों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र व उपादान उपलब्ध कराने के लिये शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला का समापन शनिवार को किया गया. समापन सत्र का उद्धाटन जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण, आत्मा परियोजना निदेशक सुरेंद्र प्रसाद, प्रगतिशील किसान रामराजी सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मेला में भी नोटबंदी […]
श्रीविधि व जीरो टिलेज से करें खेती
जिला कृषि पदाधिकारी रेवती रमण ने कहा कि किसानों को वर्तमान परिवेश में वैज्ञानिक तरीके से ही खेती करनी चाहिए. इसमें श्रीविधि व जीरो टिलेज विधि किसानों के लिये वरदान साबित हो सकती है. यह विधि कम लागत में अधिक उपज देती है.
वर्मी कंपोस्ट व जैविक खाद का करें उपयोग . आत्मा परियोजना निदेशक सुरेंद्र प्रसाद ने किसानों से रासायनिक खाद के स्थान पर अधिक से अधिक मात्रा में वर्मी कंपोस्ट व जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी है. कहा कि यदि किसान अपने खेतों में वर्मी कंपोस्ट का उपयोग करते हैं तो किसानों को एक तो कम लागत लगता है साथ ही उपज भी अधिक होती है. वर्तमान परिवेश में हर कोई कीटनाशक व रासायनिक खाद पर उपजाये वस्तु को खाने से परहेज करते हैं.
मौके पर संजय कुमार, कृष्ण कुमार , नृपेंद्र सिंह, अजय कुमार, सहित सभी बीएओ, किसान सलाहकार, किसान , वितरक व अन्य कर्मी शामिल थे.
मेला में ये यंत्र खरीद सकते हैं किसान .
यंत्र लक्ष्य
चारा कटर 3271
सिंचाई पाईप एचडीपी 3904
सिंचाई पाईप पीवीसी 1500
गटोर 1189
धान थ्रेसर 178
गेहूं थ्रेसर 600
कल्टीवेटर 954
हैरो डिस्क 214
पावर वीडर 122
पंप सेट 392
रीपर बाइंडर 60
रोटावेटर 1118
रोटोकल्टीवेटर 30
पावर स्पेयर 1200
जीरो टिलेज 76
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement