मधुबनी : पांच सौ और एक हजार के नोट बंदी के एक पखवारा पूरा हो गया. इस बीच नये नोटों को लेकर अब भी अफरा-तफरी मची हुयी है. शहर के विभिन्न बैंक की शाखाओं के एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. हालांकि बैंक की शाखाओं में धीरे-धीरे लोग कम पहुंच रहे हैं. पर ज्यादातर लोग एटीएम से ही पैसे की निकासी कर रहे है.
Advertisement
जनधन खाते में नहीं जमा होंगे पुराने नोट
मधुबनी : पांच सौ और एक हजार के नोट बंदी के एक पखवारा पूरा हो गया. इस बीच नये नोटों को लेकर अब भी अफरा-तफरी मची हुयी है. शहर के विभिन्न बैंक की शाखाओं के एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें देखी जा सकती है. हालांकि बैंक की शाखाओं में धीरे-धीरे लोग कम पहुंच रहे […]
जिसमें युवा वर्ग अधिक है. बताया यह जा रहा है कि जबसे नोट बदले में स्याही का प्रयोग एवं नोट की सीमा साढ़े चार हजार से दो हजार कर दिया गया है. नोट बदलवाने के लिए लोग कम पहुंच रहे हैं. वहीं बैंक की शाखाओं में नोट बदलने का काम अमूमन जारी है. हालांकि कुछ बैंक की शाखाओं में नोट एक्सचेंज हो रहा है. एटीएम में पैसा जल्दी समाप्त हो जाता है और लोगों की परेशानी बरकरार रह जाती है. अब भी एटीएम के बाहर लोग पैसे के लिए घंटों इंतजार कर रहे है.
आरबीआइ ने लगायी रोक
आरबीआई ने नये निर्देश जारी करते हुए जनधन योजना के तहत खाताधारक के खाता में पुराने नोट के जमा किये जाने पर रोक लगा दी है. अब किसी भी सूरत में जनधन योजना के खाता में पुराना नोट नहीं डाला जा सकेगा. इस निर्देश का पत्र स्थानीय बैंकों में भेज दिया गया है. सेंट्रल बैंक के एलडीएम मो. एमएस अख्तर ने बताया कि बैंक में जनधन योजना के तहत खोली गयी खाताओं में पुराने नोट नहीं जमा लिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement