नोटबंदी. बैंकों में नोट एक्सचेंज करने में लोगों को हो रही परेशानी, नहीं मिल रहे रुपये
Advertisement
बैंक में बुजुर्ग, एटीएम में युवाओं की भीड़
नोटबंदी. बैंकों में नोट एक्सचेंज करने में लोगों को हो रही परेशानी, नहीं मिल रहे रुपये मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद शनिवार 11 वें दिन नोट जमा, निकासी एवं बदलने के लिए बैंकों में भीड़ कम थी. बैंक की शाखाओं तथा एटीएम में लोगों की भीड़ कम होती […]
मधुबनी : पांच सौ व हजार के नोट बंद होने के बाद शनिवार 11 वें दिन नोट जमा, निकासी एवं बदलने के लिए बैंकों में भीड़ कम थी. बैंक की शाखाओं तथा एटीएम में लोगों की भीड़ कम होती नजर आयी. एटीएम पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई थी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक की शाखाओं में रुपये की कमी के कारण लोगों का शहर की ओर आने का सिलसिला अभी भी जारी है. सरकार की घोषणा के के अनुसार शनिवार को केवल वरिष्ठ नागरिकों के नोट बदलने का काम हो रहा था.
हालांकि कई बैंक की शाखाओं में वरिष्ठ नागरिक व बैंक के खाताधारक के नोटों के बदलने का काम हुआ. सभी शाखाओं पर वरिष्ठ नागरिक के लिए अलग से काउंटर बनाये गये थे. जिससे नोट बदलने में वरिष्ठ नागरिकों को आसानी हो रही थी. शहर के आस-पास 24 एटीएम में पैसे निकासी हो रहे है. हालांकि बैंक में पैसों की कमी के कारण अधिकांश बैंक की शाखाओं में लेन-देन प्रभावित हो रही है. इधर एटीएम के बाहर अभी भी लोगों की कतारें लगी रहती है.
एटीएम में बड़े नोट नहीं डाले जाने के कारण छोटे नोट जल्द समाप्त हो जाते है. जिससे लोगों की परेशानी अब भी बनी हुई है. लोग बताते है कि जबतक हमलोगों की बारी आती है तब तक एटीएम में रुपये समाप्त हो जाते है. एटीएम मशीन में रुपया डालने में भी एक घंटा का समय लग जाता है. जिसके कारण हमलोगों को वापस जाना पड़ रहा है.
जल्दी समाप्त हो रहा रुपया
शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में 24 एटीएम पर रुपये निकासी का काम किया जा रहा है. बैंक सूत्रों के मुताबिक बैंक एवं एजेंसी के माध्यम से इसमें पैसे डाले जा रहे है. छोटा नोट होने के कारण नोट जल्दी की समाप्त हो जाती है. बड़े नोट उपलब्ध होंगे तो लोगों की परेशानी कम हो जायेगी. एजेंसी के मुताबिक शहर एवं आस-पास के दायरे में उनके 19 एटीएम में पैसे डाले जाते है. जिसमें स्टेट बैंक के 15 एवं सेंट्रल बैंक के दो एटीएम काम कर रहे हैं.
वहीं शहर में स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, आइडीबीआई, एक्सीस बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एक्सीस बैंक, आइसीआइसीआइ के एटीएम पर पैसे निकासी की जा रही है. लंबी कतार में घंटों खड़ा होने के बाद एटीएम के पास पहुंचते ही पैसा खत्म होने की स्थिति में हमेशा हंगामा की स्थिति उत्पन्न हो रही है. लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम में भागे-भागे फिर रहे हैं. पर जरूरत के िहसाब से रुपया नहीं मिल रहा है.
शादी के लिए मिल रहा पैसा
शादी विवाह के लगन को देखते हुए अब लोगों को नोट के लिए परेशानी नहीं होगी. एक सप्ताह में 24 हजार तक की निकासी की पाबंदी इनके लिए नहीं रहेगी. जिनके घर शादी विवाह का कार्यक्रम है वो बैंक अधिकारी से मिलकर पैसे निकाल सकते है. इसके लिए कागजी सबूत जमा करना होगा. एसबीआई के एडीवी शाखा में शुक्रवार को गंधवायर निवासी फतनेश्वर मिश्र के बेटा की शादी उन्हें रुपये की जरूरत थी. उन्होंने एसबीआइ के एडीबी शाखा के मुख्य प्रबंधक प्रकाश कुमार से मिलकर अपनी समस्या रखी. उन्हें एक लाख की जरूरत थी. उन्हें शीघ्र ही कागजी सबूत के बाद राशि दे दिया गया.
पैसों की कमी नहीं
नोट बंदी के बाद रुपये निकासी जमा करने एवं नोट बदलने के लिए लोगों को कुछ आफियत मिली है. शुरू के एक सप्ताह में बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल था. अब स्थिति सामान्य होती नजर आ रही है. शनिवार को बैंकों एवं एटीएम में लोगों की भीड़ कम नजर आयी. हालांकि कुछ बैंक की शाखाओं में रुपये न होने के कारण लोगों की भीड़ कम थी.
पर जिन बैंक की शाखाओं में रुपये दिये जा रहे थे वहां भी भीड़ कम नजर आयी. सेंट्रल बैंक के एलडीएम एमएस अख्तर व चीफ मैनेजर देवेंद्र सिंह ने बताया कि सेंट्रल बैंक में पैसे की कोई कमी नहीं है. बैंक के एटीएम सुचारू रूप से काम कर रहे है. वहीं रुपये जमा, निकासी एवं नोट बदलने का कार्य लगातार जारी है.
एक घंटे में एटीएम के रुपये हो गये खत्म
एटीएम में युवाओं की लगी भीड़.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा
शहर के बैंक की शाखाओं एवं डाकघर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए नोट बदलने एवं निकासी के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था थी. इनके लिए बैठने की विशेष व्यवस्था थी. वरिष्ठ नागरिक कतारों में आकर बारी बारी से अपना नोट बदलवा रहे थे. वरिष्ठ नागरिक इंद्रनाथ ठाकुर, बद्रीनाथ झा, हेमचंद्र झा, अमरनाथ झा,
लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि नोट बदलने में परेशानी नहीं हुई. हमलोगों के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था थी. आसानी से निकासी एवं नोट बदलने का काम हो रहा था. अब आसानी के साथ अपना काम कर सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement