17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ बजे से ही बैंकों में लगने लगी कतार

हाल . निर्देश के बावजूद अिधक रािश बदलने को लेकर लोगों ने जतायी नाराजगी बिस्फी : केंद्र सरकार के द्वारा 500 व 1000 के नोट को बंद करने के बाद उसे बदलने एवं खाता मे जमा करने को लेकर गुरुवार की सुबह से ही लोगो का हल-चल देखने को मिला. जिन लोगो को 8 बजे […]

हाल . निर्देश के बावजूद अिधक रािश बदलने को लेकर लोगों ने जतायी नाराजगी

बिस्फी : केंद्र सरकार के द्वारा 500 व 1000 के नोट को बंद करने के बाद उसे बदलने एवं खाता मे जमा करने को लेकर गुरुवार की सुबह से ही लोगो का हल-चल देखने को मिला. जिन लोगो को 8 बजे से ही बैंक खुलने की जानकारी थी वह बैंक के पास ससमय पहुंच गये थे,लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. परसौनी,बरहा,सिमरी,रधौली,चहुटा,बिस्फी,औसी,सहित सभी ऊतर ग्रमीण बैंक पहले से निर्धारित समय के अनुसार 10.30 बजे खुली,बैंक खुलते ही लाईन मे खड़े होने को लेकर धका-मुकी प्रारंभ हो गई. अधिक लोग नोट बदलने कि कोशिश कर रहे थे लेकिन इन बैको के द्वारा सिर्फ खाताधारी से जमा ले रहे थे. बदलने एवं निकासी नही की गई.
इसको लेकर कई बैंकों में हो-हंगामा करते देखा गया,सुरक्षा के नाम पर सभी बैंको पर चौकीदार को तैनात किया गया था. वही पीएनबी बिस्फी, बेलौजा, एसबीआई औसी बैंक के द्वारा जमा के साथ निर्धारित राशि देने के लिए विशेष व्यवस्था किया गया था. लोगो को फार्म भरने को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वही 12 बजे के बाद बैंकों पर अफरा तफरी का माहौल देखा गया.
पोस्ट आफिस मे इसको लेकर कोई व्यवस्था नही थी,वही छोटे व्यापारी,श्राद्धकर्म करने वालों को ग्रामीण क्षेत्रों में काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा. ग्रामीण बैंक के प्रबंधकों ने बताया कि राशि नही रहने को लेकर निकासी नहीं की जा रही है, वही बदलने कोई व्यवस्था नहीं है, अगले दिन से निकासी किया जायेगा.
खाजेडीह : लदनिया प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी बैंकों एवं पोस्ट ऑफिस मे रुपये जमा करने के लिए सुबह से ही लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी. पंजाब नैशनल बैंक लदनियां एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक पद्मा को छोड़कर अन्य बैंक एवं डाकघरों मे दोपहर बाद भीड़ सामान्य हो गया. एकतरफ जहां जमा करने वालों की लंबी कतार लगी थी वही दूसरी तरफ पैसे की उपलब्धता के अभाव में निकासी बहुत कम देखा गया. खासकर नये नोट निकासी कर देखने के लिए लोग तरस गए. लोगो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किये गये थे. पी एन बी लदनियां मे भीड़ को नियंत्रित करने के लिए
एसआइ लदनियां के पी सिंह के नेतृत्व मे पुलिस काफी चौकस दिखाई दी .जबकि शाखा प्रबंधक संजय सिंह की ओर से दो अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था की गई थी. बैंक के साथ ही पोस्ट ऑफिस मे पांच सौ एवं हजार के नोट एक्सचेंज के लिए लोगो को रिक्वेस्ट स्लिप के साथ वोटर आई डी, पैन कार्ड या कोई अन्य प्रुफ जमा करने की बात शाखा प्रबंधक द्वारा बतायी गयी. एक्सचेंज के लिए नये नोट आने तक इंतजार करने की बात कही गई.
नये नोट की मांग पर अड़े
जयनगर : स्थित सभी बैंकों की शाखाओं में अपने 500 और 1000 रुपये को बदलने और जमा कराने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्राहकों की भारी भीड़ के कारण बैंकों में अफरातफरी का माहौल रहा. वहीं ग्राहक अपने नोटों को बदलने और जमा कराने के लिए परेशान दिखे. कई ग्राहकों को नोट बदलने के फार्म भराने के लिए दूसरे लोगों से आग्रह करते देखा गया .वहीं कई ग्राहकों के पास अपना आधार कार्ड नहीं रहने से परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के एसबीआइ, पीएनबी,
ओबीसी, बीओबी, बीओआइ, यूबीजीबी, सीबाआई समेत अनेक बैंकों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों पर भी लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. दुल्लीपट्टी स्थित आईओबी और यूबीजीबी, देवधा की ग्रामीण बैंक की शाखाओं में अपने नोटों को बदलने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई. शहर के डाकघर में भी सुबह से ही लोगों की लंबी कतार लगी थी. लेकिन यहां आये ग्राहकों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा क्योंकि डाकघर में लोगों के 500 और हजार रुपये के नोट बदलने के लिए मात्र 40 हजार रुपये ही उपलब्ध थे. बैंकों में अपने नोटों को बदलने के लिए लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.
झंझारपुर. झंझारपुर आरएस स्थित सभी प्राइवेट एवं सरकारी बैंक शाखा में उपभोक्ता की लंबी कतार देखी गई. 500 एवं 1000 के नोट के बंद होने को लेकर सभी शाखाओं में पुराने नोट के खाता में जमा कराने , राशि निकासी करने एवं पुराने नोट के एक्सचेंज कराने के लिये अलग -अलग कतारें लगी थी.
भारतीय स्टेट बैंक शाखा में आम खाताधारियों को 10 हजार तक निकासी मिली . जबकि बैंक औफ इन्डिया शाखा में मात्र 500 रुपये तक ही निकासी खाताधारियों को दी जा रही थी. वही आईसीआईसीआई बैंक मात्र खाताधारियों के उपस्थिति पर ही नोट जमा करवा रही है. यूनियन बैंक , यूनाइटेट बैंक आफ इंडिया , सेंट्रल बैंक , एक्सिस बैंक सहित अन्य शाखाओं में निकासी एवं जमा का काम जारी है.
लौकही: प्रखंड क्षेत्र के बाजारों में 500 रुपये के
नोट को लेकर ग्राहक काफी परेशान रहे. अपनी जरूरत की सामान को खरीदने के लिए एक दुकान से दूसरे दुकान भटकते रहे. दुकानदार उनके नोटों को लेकर इनकार करते देखे गए. पेट्रोल पंप पर भी ग्राहकों की भीड़ थी.
था स्टेट बैंक एवं उतर बिहार ग्रामीण बैंक का शाखाओं में पांच सौ तथा हजार के करेंसी नोट जमा करने वालों तथा सौ एवं पचास के नोट में बदलवाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. खुटौना बाजार के सेंट्रल बैंक तथा स्टेट बैंक में सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई . भवन के उपरी तल्ले पर स्थित सेंट्रल बैंक के काउंटर अंदर तथा बंद फाटक के बाहर सड़क तक बेकाबू सी नजर आ रही भीड़ को
नियंत्रित रखने के लिए वहां एक ही चौकीदार को ड्यूटी पर लगाया गया. यहां के ग्रामीण बैंक में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी किन्तु लौकहा बाजार के स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक तथा ग्रमीण बैंक में कमोवेश यही स्थिति थी. ग्रमीण बैंक के शाखा प्रबंधक आर के सिंह ने बताया कि अभी सिर्फ सिर्फ सौ तथा पचास के नोटों में चार हजार तक का एक्सचेंज दिया जा रहा है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें