खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन
Advertisement
अतिक्रमण करनेवाले पर प्राथमिकी
खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन एसडीओ ने नगर थाने में दिया आदेश मधुबनी : नप क्षेत्र के विनोदानंद कॉलोनी के समीप ” राज कैनाल पर कब्जे की कोशिश ” शीर्षक से 26 अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी खबर पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर शाहिद […]
एसडीओ ने नगर थाने में दिया आदेश
मधुबनी : नप क्षेत्र के विनोदानंद कॉलोनी के समीप ” राज कैनाल पर कब्जे की कोशिश ” शीर्षक से 26 अक्तूबर को प्रभात खबर में छपी खबर पर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर शाहिद परवेज ने इस खबर का उल्लेख करते हुए नगर थानाध्यक्ष को अतिक्रमणकारी को चिह्नित कर प्राथमिकी का आदेश दिया है. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें भी प्रतिलिपि भेजने की बात कही. इसके अलावे उन्होंने अंचल पदाधिकारी, रहिका व कार्यपालक पदाधिकारी ,
नगर परिषद , मधुबनी को भी आदेश संबंधी पत्र लिखा है. एसडीओ ने जांचोपरांत अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करते हुए यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि कितने भू – भाग को अतिक्रमित किया गया है. एसडीएम ने संबंधित अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तत्क्षण इसे खाली कराने की बात कही है. इसके गौरतलब हो कि शहर के विनोदानंद कॉलोनी के समीप मालगोदाम रोड में राज कैनाल में मिट्टी भराई का काम अज्ञात लोगों के द्वारा किया जा रहा था. मंगलवार सुबह से लेकर दिन भर करीब सौ ट्रैक्टर मिट्टी गिरा दी गई थी. जिसे प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया. प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद अनुमंडल प्रशासन हरकत में आ गया.
बंद हो गयी मिट्टी भरायी
खबर प्रकाशित होने के बाद ना सिर्फ प्रशासन हरकत में आ गया है. बल्कि अज्ञात अतिक्रमणकारियों द्वारा मिट्टी भराई का काम भी बंद कर दिया गया है. लोगों ने इस खबर के प्रकाशित करने के लिए प्रभात खबर की तारीफ की है. विनोदानंद कॉलोनी के कई लोगो ने कहा कि प्रभात खबर ने इस मुद्दे को प्राथमिकता के तौर पर लेकर उठाया. जिस कारण प्रशासन ने इस पर पहल की. अन्यथा लोग इस कैनाल का अतिक्रमण कर लेते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement