15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं जलायेंगे केरोसिन के दीये, नहीं छोड़ेंगे पटाखा

मधुबनी : सकरी स्थित डॉन बास्को पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने भी इस साल दीपावली में पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया. इन लोगों ने कहा है कि हर साल पटाखा छोड़ने से लोगों का आर्थिक क्षति होती है. वातावरण प्रदूषित होती है. इन लोगों ने कहा कि चाइनिज इलेक्ट्रॉनिक […]

मधुबनी : सकरी स्थित डॉन बास्को पब्लिक स्कूल के छोटे छोटे छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने भी इस साल दीपावली में पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया. इन लोगों ने कहा है कि हर साल पटाखा छोड़ने से लोगों का आर्थिक क्षति होती है. वातावरण प्रदूषित होती है. इन लोगों ने कहा कि चाइनिज इलेक्ट्रॉनिक सामान भी दीपावली में उपयोग नहीं करेंगे. इस साल इस स्कूल के छात्र छात्राएं इको फ्रेंडली दीपावली मनाने का निर्णय लिया है. संकल्प लेते हुए कहा है कि दीपावली में पटाखा छोड़ने के बजाय ये लोग एक एक पौधे लगायेंगे. घी के दिये जलायेंगे और प्रदूषण के रोकथाम के लिये गांवों में जाकर जागरूकता अभियान चलायेंगे.

गणेश कुमार : कक्षा आठ के गणेश कुमार बताते हैं कि पटाखा छोड़ने में पहले अच्छा लगता था अब इससे दूर रहते हैं. यह हर प्रकार से खतरनाक है. गणेश ने कहा कि इससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है हम अपने पर्यावरण को बचाने के लिए प्रदूषण रहित दीपावली मनायेंगे.
शिवम चौधरी : दीपावली हंसी खुशी का पर्व है. पर लोग पटाखा व फुलझड़ी छोड़ कर वातावरण को प्रदूषित करते हैं. पर वे प्रदूषण रहित दीपावली मनायेंगे. केवल दीप जलायेंगे और अपने परिवार सहित दोस्तों के बीच मिठाईंया बाटेंगे. पटाखे न छोड़ने के संकल्प के साथ उन्होनें कहा कि हमें अपने पर्यावरण को बचाना चाहिए.
कक्षा आठ के दानिश अयुबी बताते हैं कि दीपावली खुशी का त्योहार है. लोगों को इसे खुशी खुशी मनाना चाहिए. पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया. हर सदस्य एक पेड़ लगायेंगे.
नूर मोहम्मद. उन्होंने पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया है. बल्कि घर के हर सदस्य इस साल एक एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया है. लोगों को इस पर्व को पूजा व प्रकाश पर्व के रूप में ही मनाना चाहिए.
अमान फौजी कक्षा आठ के छात्र हैं. बताते हैं कि पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी हर लोगों की है. हर लोगों को पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेनी चाहिए. संकल्प लेते हुए कहा कि इस साल ना तो हम खुद पटाखा छोड़ेंगे और ना ही हमारे परिवार को अन्य भाई बहन.
अकरम रजा बताते हैं कि इस साल दीपावली पटाखा , फुलझड़ी छोड़ने के बजाय पेड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है. कहा है कि कई बार पटाखा छोड़ने में असावधानी से दुर्घटना हो जाती है. हमारा पूरा परिवार ने इस साल पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया है. दीपावली के दिन हम लोग सुबह से ही फूल से घर सजायेंगे और एक पौधा लगाने का संकल्प लिया है.
कक्षा छह के छात्र नूर ए कमर व छात्र शशिभूषण ने संकल्प लेते हुए कहा है कि दीपावली पर धूम-धाम से मनायेंगे. इस पर्व में हम अपने कर्तव्य से भी पीछे नहीं हटेंगे. हम ऐसा काम नहीं करेंगे जिससे पर्यावरण को नुकसान पहुंचे. पटाखे न छोड़ घी के दीये जलायेंगे और अपने आस-पास के लोगों से भी पटाखे न छोड़ने को कहेंगे.
कक्ष सात के मनीष कुमार बताते हैं कि हर साल लोग लाखों रुपये के पटाखा व फुलझड़ी प्रदूषण के कारण हमने शपथ लिया है कि प्रदूषण रहित दीपावली मनायेंगे. पटाखे न सिर्फ पर्यावरण को प्रदूषित करती है बल्कि मानव जीवन को भी प्रभावित करती है. इस दिन पौधा लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करने का संकल्प लेंगे.
रितेश कुमार ने कहा कि चाइनिज सामान की खरीदारी लोग जमकर कर रहे हैं. इस साल हमारे घर में ना तो चाइनिज सामान आयेगा और ना ही किसी प्रकार के पटाखे छोड़े जायेंगे. दीपावली में पटाखा फोड़ने से वातावरण प्रदूषित हो जाती है. इस दीपावली हम लोग एक भी पटाखा या फुलझड़ी नहीं छोड़ेंगे.
कक्षा सात के सौरभ कुमार बताते हैं कि हमारे सभी साथी भी इस साल पटाखा नहीं छोड़ने का संकल्प लिया है. हमारा पूरा परिवार हर साल इको फ्रेंडली दीपावली ही मनाते हैं. इस साल भी पटाखा बम नहीं छोड़ेंगे.
जावेद अहमद (निदेशक ) : यह पर्व सत्य के विजय का प्रतीक है. दीपावली हर्ष, उल्लास व प्रकाश का पर्व है. पर कई बार असावधानी से जान माल की क्षति हो जाती है. इसका सबसे अहम कारण है पटाखा, फुलझड़ी व अन्य चाइनिज बिजली सामान का उपयोग करना. हर लोगों को इससे परहेज करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें