बासोपट्टी : प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर गांव में करीब एक दर्जन घरों में चोरी का मामला प्रकाश में आया हैं. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ईश्वर झा,हर्षित झा,परमेश्वर झा,बुद्वदेव झा सहित अन्य लोगो के कई घरों में अज्ञात लोगो के द्वारा गेट व खिड़की का ताला तोड़कर सामान की चोरी कर ली गई़ सभी गृहस्वामी कई दिनों से बाहर रह रहें थे़
पैतृक घर आने पर चोरी का मामला प्रकाश में आया हैं ग़ृहस्वामी के द्वारा थाना पुलिस को सूचना देने पर थानाध्यक्ष प्रेमकुमार भारती ने घटनास्थल पर पहुंच कर सारी घटना का जायजा लिया़ सभी के घर से कीमती कपड़ा,जेवरात व अनाज सहित अन्य सामान की चोरी हुई हैं. उक्त घटना को लेकर थाना में गृहस्वामी के बयान पर अज्ञात लोगो के विरुद्ध व मामला दर्ज किया जायेगा़ इस बाबत एसपी दीपक कुमार वरनवाल ने दूरभाष पर बताया कि थाना प्रभारी को रात्रि गश्ती में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है.