18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गले लग दी बकरीद की बधाई

खजौली : ईद उल अजहा पर्व को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर, डुमरियांही, कजियांही, खजौली, इनरवा, सुक्की, कन्हौली चंद्रडीह सहित अन्य मस्जिदों में सैकड़ों युवा, बूढे नवाजी ने बकरीद की नमाज अदा की. इस मौके पर नवाज अदायगी के बाद सभी एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी. इस पर्व को […]

खजौली : ईद उल अजहा पर्व को लेकर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर, डुमरियांही, कजियांही, खजौली, इनरवा, सुक्की, कन्हौली चंद्रडीह सहित अन्य मस्जिदों में सैकड़ों युवा, बूढे नवाजी ने बकरीद की नमाज अदा की. इस मौके पर नवाज अदायगी के बाद सभी एक दूसरे को गले लगाकर बकरीद की बधाई दी. इस पर्व को लेकर थाना क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे.

नियंत्रण कक्ष से ली जा रही थी जानकारी

जिला स्तर पर बकरीद पर्व में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समाहरणालय के अपर समाहर्ता आपदा के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाये गये थे. नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 224425 से पूरे जिले से सुरक्षा की जानकारी ली जा रही थी. नियंत्रण कक्ष में वरीय उपसमाहर्ता विनोद कुमार शिशुकांत मिश्रा, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र,
पंकज कुमार सिंह बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं रंधीर कुमार सिंहा, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर शांति व्यवस्था की जानकारी प्राप्त कर रहे थे. वहीं नगर थाना पर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश, प्रशिक्षु डीएसपी प्रभाकर तिवारी, प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद, मेजर कल्पनाथ सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें