23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी से िघरा है देफाली टोला

परेशानी. वार्ड 25 में जलजमाव से चार परिवार विस्थापित जलनिकासी की नहीं हुई कोई पहल चापाकल व शौचालय भी पानी में डूबा मधुबनी : विगत कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश से शहर मुख्यालय के वार्ड नंबर पच्चीस के देफाली टोले के लोगों के उपर आफत आ गयी है. इस बारिश से फूस के […]

परेशानी. वार्ड 25 में जलजमाव से चार परिवार विस्थापित

जलनिकासी की नहीं हुई कोई पहल
चापाकल व शौचालय भी पानी में डूबा
मधुबनी : विगत कुछ दिनों से लगातार हो रहे बारिश से शहर मुख्यालय के वार्ड नंबर पच्चीस के देफाली टोले के लोगों के उपर आफत आ गयी है. इस बारिश से फूस के दो घर गिर गये हैं तो चार परिवार विस्थापित हो गया है.
घर आंगन में घुटने भर से अधिक पानी है. चारों ओर पानी जमा रहने के कारण करीब आधा दर्जन फूस का घर गिरने के कगार पर है. चापाकल, शौचालय भी पानी में डूब गया है. जिससे पेयजल की संकट भी बन गयी है. लोग दूसरे के घरों में जाकर शरण लिये हुए है. इधर, नप प्रशासन इस दिशा में चुप्पी साधे हुए है.
जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण वार्ड पच्चीस के चार परिवार विस्थापित हो चुका है. देफाली टोला के मो. जहांगीर देफाली, मो. शब्बीर देफाली, शहजादी खातुन, जाबेदा खातुन के घर में घुटने भर पानी जमा है. घर में रखा सामान भी खराब हो गया है.
जिस कारण इन लोगों ने अपने घर को छोड़ दिया है. पड़ोस में रहने वाले के घर में शरण लिये हुए है.
वहीं मोहल्ले के अन्य कई परिवार भी पानी में घिरा है. फूस के अधिकांश घर के कभी भी पानी में गिरने की संभावना बन गयी है.
जल निकासी का रास्ता बंद
देफाली टोले के जल निकासी की कोई सुविधा नहीं है. वार्ड पार्षद शहनाज खातुन बताती है कि कुछ साल पहले तक इस मुहल्ले का पानी दरगाह चौक से चैनपुर के बीच में लगे ह्यूम पाइप से हेकर निकल जाती थी. पर कुछ दिन पूर्व दरगाह चौक व चैनपुर के बीच में कई आवासीय भवन बन गये.
जिस कारण जल निकासी होने वाला ह्यूम पाइप भी बंद हो गया है. जल निकासी का अब कोई भी रास्ता नहीं है.
कई मुहल्लों में है परेशानी
जल जमाव से कई मुहल्लों में स्थिति खराब है. ऑफसर कॉलोनी, चौवन्नी पट्टी, आदर्शनगर, विनोदानंद कॉलोनी सहित अन्य मुहल्लों में पानी जमा है. लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
दो घर पानी में गिरे कई गिरने के कगार पर
वार्ड 25 के देफाली टोले में जलजमाव के बीच प्रभावित परिवार.
पहुंचायी जायेगी सहायता
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि जल निकासी को लेकर जल्द ही चैनपुर व दरगाह चौक का स्थल निरीक्षण कर पहल किया जायेगा. विस्थापित परिवारों को भी सहायता मुहैया करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें