18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में 1.11 लाख रुपये लूटा

मधुबनी : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से बाटा चौक के समीप दिन दहाड़े 1 लाख 11 हजार लुटेरों ने लूट लिया. जानकारी के अनुसार अंधराठाढी थाना के गीदरगंज निवासी मो. कासीम अपने पुत्र मो. फरहत अली के साथ बाटा चौक के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक से 1 लाख 11 हजार […]

मधुबनी : बैंक से रुपये निकाल कर जा रहे एक व्यक्ति से बाटा चौक के समीप दिन दहाड़े 1 लाख 11 हजार लुटेरों ने लूट लिया. जानकारी के अनुसार अंधराठाढी थाना के गीदरगंज निवासी मो. कासीम अपने पुत्र मो. फरहत अली के साथ बाटा चौक के समीप स्थित इलाहाबाद बैंक से 1 लाख 11 हजार रुपये की निकासी कर बाहर निकले.
बाटा चौक से आगे गिलेशन बाजार के एक किराना दुकान के आगे मोटरसाइकिल लगाकर वे पास ही सत्तू की दुकान पर सत्तू पीने चले गये और उनका बेटा मोटरसाइकिल के पास ही खड़ा रहा. मो. फरहत मोबाइल पर किसी से बातें करने लगा. इसी दौरान एक अज्ञात युवक आकर उसे बोला कि उसका रुपया नीचे गिर गया है. फरहत जैसे ही रुपया देखने के लिये नीचे झुका, अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से झोला झपट कर पैदल ही महिला कॉलेज रोड की ओर भाग निकला. फरहत हल्ला करते हुए लुटेरे का पीछा किया . पर कुछ आगे जाने के बाद लुटेरे के दूसरे सहयोगी अपने मोटरसाइकिल पर लुटेरे को बैठा कर भाग निकला. घटना की सूचना तत्काल ही नगर थाना पुलिस की दी गयी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार व सदर डीएसपी घटना स्थल पर आये. पर तब तक लुटेरा भाग निकला था.
इस घटना के बाद तत्काल ही पूरे शहर मे मोटरसाइकिल चेकिंग के लिये पुलिस कर्मियों को लगा दिया गया . सदर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने कहा कि पंडौल, राजनगर, रहिका थाना को तत्काल एलर्ट कर दिया गया है. इस बाबत मो. कासीम ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पूर्व में भी हो चुकी हैं छिनतई की घटनाएं
घटना एक : 23 मई 2015 में गीता चूड़ी केद्र के समीप अरेड़ के मोहन झा से 50 हजार रुपये की लूट हुई थी. कांड संख्या 390/15 दर्ज है.
घटना दो : 23 सितंबर 2015 को एडीबी शाखा से 50 हजार की राशि निकासी कर जा रहे बलुआ निवासी सुशील कुमार महथा से दो मोटरसाइकिल सवार ने छिनतई की थी. इस संबंध में नगर थाना में कांड संख्या 425/15 दर्ज है.
घटना तीन: 27 नवंबर 2015 को कैथाही कलुआही गांव निवासी रामेश्वर पासवान के मोटरसाइकिल की डिक्की से एक लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में कांड संख्या 493/15 दर्ज है.
घटना चार : 30 नवंबर 2015 को अरेड़ थाना क्षेत्र के नरही गांव निवासी दयानंद झा के बैग काटकर 35 हजार रुपये अपराधियों ने लूट लिये थे. कांड संख्या 499/15 दर्ज है.
घटना पांच : दो जनवरी को खजौली थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव निवासी मो. सुल्तान शाह से बड़ा बाजार में 20 हजार नकद व 2 लाख के जेवर लुटेरों ने लूट लिया. इसमें अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार थे. कांड संख्या 3/16 दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें