मधुबनी : एक ओर बिजली में सुधार करने की पहल होती है तो दूसरी ओर कई जगहों पर परेशानी जाने का नाम ही नहीं लेती है. बिजली विभाग द्वारा एक दिन में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कहती है. पर कई जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगते ही जल जाता है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. अब उपभोक्ता आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं.
Advertisement
दो माह में पांच बार जला ट्रांसफॉर्मर, परेशानी
मधुबनी : एक ओर बिजली में सुधार करने की पहल होती है तो दूसरी ओर कई जगहों पर परेशानी जाने का नाम ही नहीं लेती है. बिजली विभाग द्वारा एक दिन में जले ट्रांसफॉर्मर बदलने की बात कहती है. पर कई जगह पर ट्रांसफॉर्मर लगते ही जल जाता है. जिससे लोगों को परेशानी हो रही […]
क्या है मामला
रांटी चौक पर 450 उपभोक्ता को विद्युत मुहैया कराने के लिए 100 केवी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है. इस ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से ज्यादा लोड है. इसी से बैंक व एटीएम को भी लाइन दिया जाता है. जिस कारण बार बार यह ट्रांसफॉर्मर जल जाता है. इसे बदलने या ठीक करने में फिर विभाग को भी कई दिन लग जाते हैं.
पांच बार जला ट्रांसफॉर्मर
दो माह में पांच बार ट्रांसफॉर्मर जल चुका है. इससे जुड़े उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है. उपभोक्ता विनय मिश्र, प्रमोद कुमार साह, विनोद कुमार साह, मंगल सिंह, अमरनाथ साह, काली भंडारी ने बताया कि बार बार विभाग को उपभोक्ता द्वारा ट्रांसफॉर्मर को लेकर आवेदन दिया था, पर विभाग द्वारा अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की व्यवस्था नहीं किया गया. ग्रामीणों का कहना था कि गर्मी में दो माह से ट्रांसफॉर्मर जल रहा है.
पर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है. शनिवार को विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर मरम्मति के लिए विभाग द्वारा भेजे गये बिजली मिस्त्री को लोगों ने काम करने से रोक दिया. लोगों का कहना था कि जब तक नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगेगा ट्रांसफार्मर नहीं ठीक करने देंगे . उपभोक्ताओं ने बताया कि अगर विभाग बिजली आपूर्ति का नियमित व्यवस्था नहीं करती है तो सभी उपभोक्ता आंदोलन करेंगे. उपभोक्ता 200 केवी के दो ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग कर रहे थे.
लगेगा अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर
सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर पर लोड ज्यादा है. जिस कारण बार बार परेशानी होती है. श्री कुमार ने बताया कि जल्द ही एक अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा.
ट्रांसफॉर्मर ठीक करने गये मिस्त्री को लोगों ने रोका
कहा, नया ट्रांसफॉर्मर लगाये विभाग, नहीं तो आंदोलन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement