मधुबनी : अब प्रारंभिक कक्षा के छात्रों की मासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा होगी. अगले माह सितंबर में अर्द्धवार्षिक एवं मार्च में वार्षिक परीक्षा होगी. वर्ग 01 से 08 तक के छात्रों के लिए यह परीक्षा पूर्णत: नि:शुल्क होगी. इसके लिए छात्रों से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जायेगा. उक्त बातें सोमवार को डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान रामाश्रय प्रसाद ने मूल्यांकन उन्मुखीकरण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही.
जयनगर, झंझारपुर एवं फुलपरास अनुमंडल के बीआरपी एवं बीईओ के इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को अध्यापन कक्षा में रोकना या अनुत्तीर्ण करना नहीं है. बल्कि, कमजोर छात्रों को चिह्नित कर उस विषय में उसे अतिरिक्त मदद कर मजबूती प्रदान करना है. प्रारंभिक कक्षा के छात्रों को तीन चरणों में आयोजित इस मूल्यांकन के माध्यम से आयु एवं वर्ग सापेक्ष दक्षता उपलब्ध कराना है.
डीपीओ श्री प्रसाद ने कहा कि इसकी शुरुआत शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा मुहैया कराना है. स्कूलों में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन को धरातल पर उतारने के लिए सरकार एवं विभाग द्वारा विगत 24 अगस्त को राज्य स्तरीय कार्यशाला आयोजित कर पटना में डीपीओ, संभाग प्रभारी औपचारिक शिक्षा एवं पांच बीआरपी को प्रशिक्षित किया गया था.