मधुबनी : सदर अस्पताल में 30 ए ग्रेड नर्स की नियुक्ति की गई है. जिसके बाद अब सदर अस्पताल में ए ग्रेड नर्स की संख्या 44 हो गयी. स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा 34 ए ग्रेड नर्स को चयनित कर सीएस कार्यालय में योगदान के लिये भेजा गया है. जिसमें 30 सदर अस्पताल, 2 ए ग्रेड नर्स अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास व दो ए ग्रेड नर्स अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर को दिया गया है. ए ग्रेड नर्स की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है.
ए ग्रेड नर्स की नियुक्ति के बाद सदर अस्पताल में बंद पड़े कई इकाई अब 24 घंटे कार्यरत रहेगी. एएस एनसीयू व आइसीयू जैसे जीवन रक्षक इकाई कर्मियों के अभाव में हमेशा बंद रहता है.