रिपोर्ट बनाने का निर्देश
Advertisement
इंदिरा आवास की जांच के लिए टीम गठित
रिपोर्ट बनाने का निर्देश मधुबनी : जिले के राशि लेकर इंदिरा आवास के तहत घर नहीं बनाने वालों पर अब प्रशासन कठोर कार्रवाई करने वाली है. वहीं जिन लाभुकों को राशि नहीं मिली है उन्हें जल्द ही राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. सभी संबंधित अधिकारियों को […]
मधुबनी : जिले के राशि लेकर इंदिरा आवास के तहत घर नहीं बनाने वालों पर अब प्रशासन कठोर कार्रवाई करने वाली है. वहीं जिन लाभुकों को राशि नहीं मिली है उन्हें जल्द ही राशि भी उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. सभी संबंधित अधिकारियों को समय से लंबित इंदिरा आवास योजना की सूची सौंपने एवं अधूरे भवन का निर्माण, राशि लेकर भवन नहीं बनाने वाले लाभुकों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. इसके लिये जिला स्तर पर साल 2006 – 07 से 2016 तक के सभी इंदिरा आवास लाभुकों के आवास का स्थल निरीक्षण करने के लिये प्रखंड वार टीम का गठन कर दिया गया है. जिसमें एक वरीय समाहर्ता के साथ साथ अंचल अधिकारी को शामिल किया गया है.
होगी कार्रवाई
कमेटी गठित
जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है. जल्द ही रिपोर्ट आयेगी और रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी .
हाकीम प्रसाद, उप विकास आयुक्त
प्रखंड अधूरे आवास लाल नोटिस सफेद नोटिस
बेनीपट्टी 1668 0 301
बिस्फी 1080 0 21
हरलाखी 709 88 313
मधवापुर 2332 0 29
बासोपट्टी 1725 150 635
जयनगर 2571 0 51
लदनियां 3857 47 83
अंधराठाढी 1848 0 1020
झंझारपुर 1123 0 48
लखनौर 1736 0 0
मधेपुर 6804 0 10
बाबूबरही 3045 0 20
खजौली 3628 65 189
पंडौल 4071 0 345
रहिका 3344 0 0
राजनगर 5983 0 690
मधेपुर में सबसे अधिक आवास अधूरे
जानकारी के अनुसार जिले में अब भी करीब 55606 इंदिरा आवास योजना के तहत आवास निर्माण का काम अधूरा है. इसमें सबसे अधिक मधेपुर में अधूरा भवन है. मधेपुर में 6804 लोगों ने आवास का लाभ लेकर निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया है. जबकि सबसे कम मामला हरलाखी प्रखंड में है. यहां पर मात्र 709 लोगों ने आवास पूरा नहीं किया है. हालांकि विभाग ने पूर्व में ही इनमें से करीब पांच हजार पर सफेद नोटिस व लाल नोटिस भेज दिया है. जबकि 260 लोगों पर नीलाम पत्र वाद भी दायर किया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement