11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारों ओर से परेशानी से घिरे पैक्स अध्यक्ष!

मधुबनी : धान खरीद योजना में पैक्स अध्यक्ष चारों ओर से घिरते जा रहे हैं. इनकी परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. आर्थिक बोझ के साथ साथ इन पर मानसिक दबाव व प्रतिष्ठा भी अब दावं पर लगती जा रही है. दरअसल विभाग द्वारा विगत 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने के निर्देश […]

मधुबनी : धान खरीद योजना में पैक्स अध्यक्ष चारों ओर से घिरते जा रहे हैं. इनकी परेशानी दिन व दिन बढ़ती जा रही है. आर्थिक बोझ के साथ साथ इन पर मानसिक दबाव व प्रतिष्ठा भी अब दावं पर लगती जा रही है. दरअसल विभाग द्वारा विगत 31 जुलाई तक सीएमआर जमा करने के निर्देश ने कई पैक्स अध्यक्षों को कहीं का नहीं छोड़ा है. कई पैक्स अध्यक्ष द्वारा निर्धारित समय सीमा से पहले सीएमआर जमा करने के बाद भी एक ओर जहां विभाग ने इनके उपर प्राथमिकी दर्ज कर दी है,

वहीं समिति के द्वारा पैक्स अध्यक्ष को दिये गये सीसी लोन का सूद भी बढ़ता जा रहा है. एसएफसी इन पैक्सों को अब तक सीएमआर का भुगतान ही नहीं कर रही. वहीं कुल रकम का दस फीसदी रकम अदालत में जमा करने पर ही इन्हें जमानत मिल सकेगी.

आदेश मिलते ही होगी कार्रवाई
जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती का कहना था कि जिस समिति पर 31 जुलाई से पूर्व प्राथमिकी दर्ज की गई. उस समिति का नाम जिला समाहर्ता के यहां भेजा जा चुका है. आदेश आते ही आगे आगे की कार्रवाई की जायेगी.
श्री भारती ने बताया कि वैसे पैक्स अध्यक्ष जो अपना सीएमआर तय सीमा के अंदर जमा कर दिया उनकी भी सूची भेजी जा चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें