25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोघरडीहा के सोलह पंचायत सचिवों पर प्राथमिकी

मामला शिक्षक नियोजन का फोल्डर समय से जमा नहीं करने का घोघरडीहा : शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची एवं फोल्डर ससमय जमा नही करने को लेकर प्रखंड के 17 पंचायतो में से सोलह पंचायतो के पंचायत सचिवों पर बीइओ द्वारा संबंधित थानो मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रखंड के विशनपुर,ब्रहमपुर उतरी एवं परसा […]

मामला शिक्षक नियोजन का फोल्डर समय से जमा नहीं करने का

घोघरडीहा : शिक्षक नियोजन से संबंधित मेधा सूची एवं फोल्डर ससमय जमा नही करने को लेकर प्रखंड के 17 पंचायतो में से सोलह पंचायतो के पंचायत सचिवों पर बीइओ द्वारा संबंधित थानो मे प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रखंड के विशनपुर,ब्रहमपुर उतरी एवं परसा उतरी पंचायत के पंचायत सचिव राघवेन्द्र झा, ब्रहमपुर दक्षिणी, ब्रहमपुरा बथनाहा ,सांगी एवं नौआबाखर के शिवनारायण यादव, सुदै रतौली, केवटना एवं चिकना के प्रमोद चौधरी, परसा दक्षिणी के जयप्रकाश सिंह, पिरोजगढ के रामनारायण राय, सरौती,
अमही एवं छजना के इजरारूल हक कलाम एवं बसुआरी पंचायत के पंचायत सचिव ब्रज नंदन यादव द्वारा शिक्षक नियोजन से जुड़े आवेदन,शैक्षणिक एवं प्रशैक्षनिक प्रमाण पत्र,मेधा क्रमांक एवं रोस्टर बीईओ कार्यालय मे ससमय जमा नहीं करने के कारण प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विदित हो कि विशनपुर,ब्रहमपुर उतरी एवं दक्षिणी,ब्रहमपुरा बथनाहा,सांगी, सुदै रतौली के पंचायत सचिवो पर फुलपरास थाना, केवटना, परसा उतरी एवं दक्षिणी,चिकना, पिरोजगढ, नौआबाखर, सरौती, अमही, बसुआरी के पंचायत सचिवों पर घोघरडीहा तथा छजना पंचायत के पंचायत सचिव पर लौकही थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बीइओ सिकंदर मंडल ने बताया कि प्रखंड के सिर्फ एक पंचायत ईनरवा को छोड़कर सभी 16 पंचायत के पंचायत सचिवों पर कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें