15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायियों ने प्रशासन को सौंपा मांग पत्र

मधुबनी : पंडौल थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी अशोक ठाकुर की शुक्रवार की देर रात हुई हत्या से आक्रोशित लोगो ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष लाश के साथ सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शव के साथ करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जिससे मधुबनी दरभंगा मुख्य मार्ग […]

मधुबनी : पंडौल थाना क्षेत्र के स्वर्ण व्यवसायी अशोक ठाकुर की शुक्रवार की देर रात हुई हत्या से आक्रोशित लोगो ने शनिवार को समाहरणालय के समक्ष लाश के साथ सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने शव के साथ करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जिससे मधुबनी दरभंगा मुख्य मार्ग सहित शहर के अन्य सड़कों पर भी यातायात बाधित कर दी. लोगों ने प्रशासन को पांच सूत्री मांग भी सौंपा. लोगों का कहना था कि स्वर्ण व्यवसायी के सुरक्षा को लेकर प्रशासन कोई पहल नहीं कर रहा है. जिस कारण अपराधी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं.

आक्रोशित लोग मृतक के हत्यारे को पकड़ने, आश्रित को 10 लाख मुआवजा, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी दिये जाने व स्वर्ण व्यवसायी के पूर्ण सुरक्षा दिये जाने की मांग प्रशासन से कर रहे थे. बाद में सदर एसडीओ शाहिद परवेज,नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने लोगों से वार्ता कर जल्द ही हर मांग पर पहल करने का आश्वासन दिया एवं तत्काल ही 20 हजार रुपये पारिवारिक लाभ योजना एवं तीन हजार रुपये कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दिया.

जिसके बाद जाम समाप्त हो सका. मालूम हो कि शुक्रवार की रात बीहनगर निवासी अशोक ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने उस वक्त गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे अपने दुकान को बंद कर वापस घर जा रहे थे. बच सकती थी जान बताया जाता है कि कई लोगों ने रात में घटना के बाद अशोक ठाकुर को सड़क किनारे पड़ा देखा.

पर लोगों ने इसको गंभीरता से नहीं लिया. संभावना जतायी जा रही है कि यदि समय पर किसी ने उन्हें पहचान लिया होता तो उनकी जान शायद बच सकती थी. बाद में बीहनगर के ही किसी ने रूक कर देखा तो मृत अशोक को पहचाना और इसकी सूचना घर के लोगों को दी. जानकारी होते ही सभी घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें