अब भी लक्ष्य से दूर है विभाग
Advertisement
इस साल करीब 4.5 लाख क्विंटल धान की हुई खरीद
अब भी लक्ष्य से दूर है विभाग सीएमआर जमा करने के िलए मात्र दो दिन शेष मधुबनी : धान खरीद योजना में पैक्स अध्यक्षों द्वारा खरीदे गये धान को मिलिंग करा कर सीएमआर जमा करने के लिये विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने को है. पर अब भी कई पैक्सों ने सीएमआर जमा नहीं […]
सीएमआर जमा करने के िलए मात्र दो दिन शेष
मधुबनी : धान खरीद योजना में पैक्स अध्यक्षों द्वारा खरीदे गये धान को मिलिंग करा कर सीएमआर जमा करने के लिये विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा समाप्त होने को है. पर अब भी कई पैक्सों ने सीएमआर जमा नहीं किया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जितने धान की खरीद पैक्स द्वारा किया गया है, उसके अनुसार से अब भी करीब एक लाख क्विंटल सीएमआर पैक्सों द्वारा जमा करने हैं. मालूम हो कि पैक्स को सीएमआर जमा करने का अंतिम समय 30 जून दिय गया है.
एसएफसी कार्यालय सू्त्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैक्स द्वारा इस साल करीब 4.5 लाख क्विंटल धान की खरीद की गयी. जिसका सीएमआर करीब 2.5 लाख क्विंटल होना चाहिये. पर अब तक मात्र 1.40 लाख क्विंटल सीएमआर ही जमा किया जा सका है. ऐसे में निर्धारित समय सीमा तक सीएमआर जमा हो पाने की संभावना कम ही दिख रही है.
इधर, एसएफसी प्रबंधक गुलाब हुसैन ने सभी पैक्सों से समय से सीएमआर जमा करने की अपील की है. कहा है कि कई पैक्स अध्यक्ष द्वारा बैग नहीं दिये जाने की बात बतायी जा रही है. पर यह निराधार है. एसएफसी के पास पर्याप्त संख्या में बैग घोघरडीहा एवं हरलाखी गोदाम में रखा गया है. पैक्स अध्यक्ष अपसी बीसीओ से कह कर बैग उठाव करा सकते हैं. सभी बीसीओ को इसके लिये निर्देश दिये गये हैं कि वे आवश्यकता के अनुसार बैग उठाव का आदेश एसएफसी कार्यालय से लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement