कई हत्याकांड का है आरोपित
Advertisement
दो पिस्टल, दो मैगजीन बरामद, मधेपुर में 13 मामले दर्ज
कई हत्याकांड का है आरोपित मधुबनी/ झंझारपुर : गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार भीमा यादव की तलाश पुलिस को 12 सालों से थी. उस पर मधेपुर थाना सहित घनश्यामपुर दरभंगा में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है. इसमे हत्या, डकैती, लूट पाट, मारपीट सहित कई मामले है. एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है […]
मधुबनी/ झंझारपुर : गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार भीमा यादव की तलाश पुलिस को 12 सालों से थी. उस पर मधेपुर थाना सहित घनश्यामपुर दरभंगा में करीब डेढ़ दर्जन मामले दर्ज है. इसमे हत्या, डकैती, लूट पाट, मारपीट सहित कई मामले है. एस पी अख्तर हुसैन ने बताया है कि क्षेत्र के आतंक के रूप में जाना जाता था.
कैलाश यादव हत्याकांड का है मुख्य आरोपित
बताया जा रहा है कि शिक्षक कैलाश यादव के हत्याकांड का भीमा यादव मुख्य आरोपित है. विगत करीब एक साल पहले मधेपुर थाना क्षेत्र के शिक्षक कैलाश यादव की खजुरा गांव में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. जबकि इस कांड में कैलाश यादव का भाई भी बुरी तरह घायल हो गया था. इसके साथ ही भीमा यादव के उपर दरभंगा घनश्याम पुर में कांड संख्या 85 /14 दर्ज है. इस कांड के तहत भीमा यादव ने पेट्रोल पंप से लूटपाट किया था. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि कई बार पुलिस भीमा को पकड़ने के लिये जाल बिछाया. पर हर बार भीमा यादव चकमा देकर भाग निकलता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement