मधुबनी : कदह स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई.
Advertisement
चार को माले से िनकाला गया
मधुबनी : कदह स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा माले के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक आहूत की गई. जिला कमेटी की इस बैठक में प्रस्ताव पारित कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण सुनील कुमार यादव, रामचंद्र यादव, किरण दास, मो. शकील को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता […]
जिला कमेटी की इस बैठक में प्रस्ताव पारित कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण सुनील कुमार यादव, रामचंद्र यादव, किरण दास, मो. शकील को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, छात्र छात्राओं पर हो रहे हमले एवं शिक्षा के भगवाकरण के खिलाफ उठो मेरे देश अभियान के तहत आगामी 20 जुलाई को जयनगर में कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इससे पूर्व 3 जुलाई को झंझारपुर, 10 जुलाई को मधुबनी व 11 जुलाई को जयनगर में छात्र – छात्राओं के साथ बैठक का निर्णय लिया गया.
बैठक में जिले के बंद पड़े लोहट, सकरी, रैयाम व पंडौल सूता मिल चालू कराने व गरीब वसाओ अभियान चलाने के लिए मजदूर किसान आंदोलन चलाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, लक्ष्मण राय, उत्तीम पासवान, भूषण सिंह, विजय दास, सुभाष चंद्र प्रसाद, हरिशचंद्र लाल कर्ण, शांति सहनी, अरुण कामत, विश्वंभर कामत उपस्थित थे.
सुनील कुमार यादव, रामचंद्र यादव, किरण दास, मो. शकील पार्टी से हुए निष्कासित
भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement