जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक
Advertisement
सभी पदों पर कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी
जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक मधुबनी : जिला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक जिला कार्यालय ललित भवन के सभागार में अध्यक्ष शीतलांबर झा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित विजयी कार्यकर्ताओं की समीक्षा की गयी. निर्णय लिय गया कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सभी प्रखंड के प्रमुख एवं […]
मधुबनी : जिला कांग्रेस कार्य समिति की बैठक जिला कार्यालय ललित भवन के सभागार में अध्यक्ष शीतलांबर झा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित विजयी कार्यकर्ताओं की समीक्षा की गयी.
निर्णय लिय गया कि जिला परिषद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सभी प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख, उपमुखिया एवं उप सरपंच पद पर कांग्रेस अपने समर्थन से प्रत्याशी उतारेगी. जिलाध्यक्ष प्रो. झा ने कहा कि हर हाल में उक्त पदों पर अपने उम्मीदवारों को जीताने का प्रयास रहेगा. सदस्यता अभियान पर चर्चा करते हुए प्रो. झा ने कहा कि सभी सदस्यों को सदस्यता पूंजी शीघ्र जमा करने का आग्रह किया. साथ ही प्रखंड कार्य समिति के गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी.
प्रखंड अध्यक्ष से कहा गया कि शीघ्र प्रखंड कार्यसमिति का गठन करने तथा इसकी प्रति जिला कांग्रेस कमेटी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया श्री झा ने पंचायत अध्यक्षों का चुनाव तथा पंचायत कार्य समिति का भी गठन करने का निर्देश दिया.
बैठक को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विनय कुमार झा एवं सचिव राम सागर पांडेय ने भी
अपने विचार व्यक्त किया. बैठक में ज्येाति रमण झा, सतीश चंद्र मिश्र, कृष्णकांत झा गुड्डु, अमानुल्लाह खान, तैयब अंसारी, हिमांशु कुमार, ऋषिदेव सिंह, नवेंद्र झा, शुभंकर झा, वशिष्ट नारायण झा, मुकेश कुमार झा पप्पु, मीनू पाठक, उर्मीला देवी, राम इकबाल पासवान, रामसुंदर टरैत, विमल यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement