मधुबनी : मंगलवार की सुबह शहरवासी बिजली के लिये परेशान दिखे. तकरीबन नौ घंटे शहर के चारों फीडर में बिजली नदारद रही. सुबह में 6.05 बजे बिजली गुल हो गयी . सुबह में आयी बारिश के समय आकाश में बिजली कड़कने से रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर सब स्टेशन के बीच 4 स्थानों पर इंसुलेटर पंक्चर हो गया. जिसे दुरुस्त करने में कई घंटे लग गये. वहीं 11 केवी तार में फाल्ट आ गया.
Advertisement
नौ घंटे गुल रही शहर की बिजली
मधुबनी : मंगलवार की सुबह शहरवासी बिजली के लिये परेशान दिखे. तकरीबन नौ घंटे शहर के चारों फीडर में बिजली नदारद रही. सुबह में 6.05 बजे बिजली गुल हो गयी . सुबह में आयी बारिश के समय आकाश में बिजली कड़कने से रामनगर ग्रिड से मधुबनी पावर सब स्टेशन के बीच 4 स्थानों पर इंसुलेटर […]
शाम 3 बजकर 50 मिनट में बिजली बहाल हो सकी. इस वजह से लोग हलकान रहे. हालांकि सुबह में आधे घंटे की हल्की बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया. पर ज्योंही बारिश खत्म हुई. उमस भरी गरमी फिर लौट आयी. सुबह से लोग पानी टंकी तक पहुंचाने के लिये परेशान रहे. लोगों को सुबह में पानी के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लोगों को चापाकल से पानी ढोते देखा गया.
तीसरी मंजिल पर रहने वालों को तो और भी दिक्कत का सामना करना पड़ा. टंकी खाली रहने से लोगों को पानी के लिये तरसना पड़ा. लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे. बिजली आने पर लोगों ने राहत की सांस ली. सभी घरों में पानी की मोटर की आवाज गूंजने लगा. बिजली नदारद रहने से आम जन जीवन अस्तव्यस्त रहा. फ्रिज ने काम करना बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement