जब्त सामान में 259 पीस साड़ी व 39 पीस टैक सूट के साथ दो साइकिल भी
Advertisement
सीमा पर सामान के साथ दो धराए
जब्त सामान में 259 पीस साड़ी व 39 पीस टैक सूट के साथ दो साइकिल भी साहरघाट : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 20 वीं वाहिनी के नहरनियां कैंप के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह तस्करी के साड़ी व कपड़ों के साथ दो तस्करों को हिरासत में ले लिया. दोनों तस्कर हरलाखी थाना अंतर्गत […]
साहरघाट : भारत-नेपाल सीमा पर स्थित एसएसबी 20 वीं वाहिनी के नहरनियां कैंप के जवानों ने बुधवार की अहले सुबह तस्करी के साड़ी व कपड़ों के साथ दो तस्करों को हिरासत में ले लिया. दोनों तस्कर हरलाखी थाना अंतर्गत नहरनियां गांव के राजू कुमार महतो व सुधीर कुमार मंडल बताए गए हैं. तस्करों द्वारा साड़ी व कपड़े दो साईकल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था. जहां नहरनियां कैंप के ईंचार्ज मोर सिंह, मेजर विनोद पंडित, अश्वनी कुमार व युवराज कुमार के नेतृत्व में नहरनियां बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 50 के पास गश्ती के दौरान तस्कर को सामान समेत एसएसबी जवानों द्वारा दबोच लिया गया.
नहरनियां कैंप के जवानों ने सभी सामान व तस्करों को अग्रिम कार्रवाई के लिये अपने कंपनी हेड क्वार्टर पिपरौन कैंप को सुपुर्द कर दिया. एसएसबी 14 वीं वाहिनी के पिपरौन कैंप के कंपनी इंचार्ज सह सब इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया की जब्त किए गए सामान में 259 पीस साड़ी व 39 पीस टैक सूट के साथ दो साईकल भी हैं.
उन्होंने बताया कि जब्त किए गए सामान की अनुमानित कीमत 50 हजार रूपये आंकी गई है. जिसे पिपरौन कस्टम कार्यालय को सौंपने की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement