मधवापुर : आठवें चरण के लिए 22 मई को होनेवाली पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए विभिन्न पदों के प्रत्याशी पिछले कई दिनों से अपनी पूरी ताकत के साथ एड़ी चोटी का पसीना एक कर दिये थे. प्रत्याशी ऐसा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते थे ,जिससे बाद में उसे पछताना पड़े.
सुबह से देर रात तक इन प्रत्याशियों द्वारा मचाये जाने वाले शोर शराबे से प्रखंड के मतदाता त्रस्त होकर उब चुके थे कई तो इनकी चपेट में आकर इलाजरत हो गये हैं. एक साथ 6 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में खड़े अधिकांश प्रत्याशी अंतिम दिन शुक्रवार को अहले सुबह से निर्धारित समय तक पूरी ताकत झोंक कर रही सही कसर भी पूरी कर दी. लेकिन, शुक्रवार की शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार का शोर थमते ही मतदाताओं ने राहत की सांस ली और सिरदर्द बनी इस अभियान से उन्हें मुक्ति मिल गयी.